18 April, 2023 Source - Instagram 

सोनम कपूर नहीं चाहती वजन कम करना, न करती हैं क्रेजी डाइट को फॉलो, लेकिन क्यों?

वजन नहीं कम करना चाहती सोनम

बॉलीवुड डीवा सोनम कपूर अपने यूनीक फैशन और स्टाइल स्टेटमेंट को लेकर हमेशा हेडलाइंस में रहती हैं. 


हालांकि, बेटे वायु के जन्म के बाद वो अपने बढ़े वजन को लेकर ट्रोल हो रही हैं. वहीं अब एक्ट्रेस ने प्रेग्नेंसी के बाद बॉडी में आए बदलावों पर खुलकर बात की है. 


Grazia India को दिए इंटरव्यू में सोनम ने कहा, 'बच्चे को जन्म देने के बाद मैं उस तरह से शेप में नहीं आ पाई हूं, जैसे पहले हुआ करती थी. मैं खुद को फोर्स भी नहीं कर रही हूं.'


सोनम कहती हैं, 'बेबी के जन्म को सात महीने हो चुके हैं. मैं योगा कर रही हूं, लेकिन प्रेग्नेंसी फैट कम करने के लिए किसी क्रेजी डाइट पर नहीं हूं.'


'मैं अभी बच्चे को ब्रेस्टफीडिंग करा रही हूं. कम से कम इसे एक साल तक जारी रखूंगी. इसके लिए बॉडी को फूड, एनर्जी और आराम की जरूरत होती है.' 


आगे एक्ट्रेस कहती हैं, 'आप इन सभी वीडियो में अपने आप को देखते हैं जो बिल्कुल भी अट्रैक्टिव नहीं हैं. फिर मैं खुद सोचती हूं कि क्या मैं ऐसी दिख रही हूं?'


'मैं वजन या बुढ़ापा, किसी भी चीज से नहीं डरती हूं, पर मैं अब अपने आपको देखकर पहले जैसा महसूस नहीं कर पाती हूं.'


सोनम ने ये भी कहा कि शूटिंग पर जाने से पहले वो अपने कपड़ों की फिटिंग पहले ही भेज देती हैं. ताकि छोटे कपड़ों में फिट होने की कोशिश में उनका कॉन्फिडेंस ना कम हो. 


सोनम कपूर और आनंद आहूजा 2018 में शादी के बंधन में बंधे थे. 2022 में सोनम के घर बेबी बॉय का जन्म हुआ, जिसका नाम वायु रखा गया है.