173 करोड़ के आलीशान घर में रहती हैं सोनम कपूर, महल से कम नहीं अंदर का नजारा 

4 feb 2024

Credit: Instagram

सोनम कपूर बॉलीवुड की स्टाइलिस्ट एक्ट्रेसेस में से एक हैं. वो रॉयल लाइफ जीने के लिए जानी जाती हैं.

 सोनम का आलीशान घर 

सोनम सोशल मीडिया पर भी काफी पॉपुलर हैं, जहां वो अकसर फैंस के साथ डेली लाइफ की अपडेट्स शेयर किया करती हैं. अब उन्होंने फैंस को अपने दिल्ली स्थित आलीशान घर की झलक दिखाई है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, सोनम के दिल्ली वाले घर की कीमत 173 करोड़ रुपये है. हाल ही में उन्होंने घर पर एक पार्टी रखी थी, जिसकी सजावट को उन्होंने इंडियन टच दिया. 

उन्होंने कैप्शन में लिखा- मेहमानों के लिए हमारे देश की खासियत को व्यवस्थित करने और खूबसूरती से पेश करने में मदद करने के लिए सिया, इरा, करण, रजनीत और मारुत का शुक्रिया.

तस्वीर में एक्ट्रेस नीले रंग की जैकेट और मैचिंग स्कर्ट पहनकर कंसोल टेबल के सामने पोज देती हुई दिख रही हैं. 

एक्ट्रेस के घर के अंदर नंदी की मूर्ति रखी हुई है. डाइनिंग एरिया में लकड़ी का डाइनिंग टेबल रखा हुआ है. जिसे ग्रीनरी, कैंडल्स, चांदी के हाथी की मूर्तियों और लाल पत्तियों से सजाया गया है.

नंदी की मूर्ति हो या घर में लगी झूमर, सोनम कपूर ने अपने घर को भव्य बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. फोटोज देख कर ऐसा लग रहा है कि वो घर  नहीं, बल्कि किसी महल में खड़ी हों.

एक्ट्रेस के घर की तस्वीरों ने फैंस को सप्राइज कर दिया है. यूजर्स का कहना है कि अगर घर हो, तो ऐसा वरना ना हो.