एक्ट्रेस ने मुंबई में खरीदा करोड़ों का लग्जरी अपार्टमेंट अभिषेक-शाहिद की बनेंगी पड़ोसन!

10 May 2025

Credit: Amrita Puri

फिल्म 'आयशा' में सोनम कपूर के साथ नजर आने वाली एक्ट्रेस अमृता पुरी सुर्खियों में हैं. दरअसल, अमृता ने करोड़ों का घर खरीदा है. 

अमृता ने खरीदा नया घर

ये एक काफी बड़ी इंवेस्टमेंट अमृता ने की है. जो घर एक्ट्रेस ने खरीदा है, उसकी कीमत 37 करोड़ रुपये बताई जा रही है. ये एक लग्जरी अपार्टमेंट है. 

5,446 sq ft में बना ये अपार्टमेंट 30 अप्रैल को अमृता ने खरीदा है. इसकी स्टैम्प ड्यूटी एक्ट्रेस ने 2.2 करोड़ रुपये दी है. साथ ही रजिस्ट्रेशन फीस 30 हजार रुपये दी है. 

घर के साथ-साथ अमृता ने 4 गाड़ियों की पार्किंग भी खरीदी है. ये मुंबई के प्राइम लोकेशन में स्थित प्रॉपर्टी है. अभिषेक बच्चन, शाहिद कपूर, अमृता के पड़ोसी होने वाले हैं. 

हालांकि, अमृता की ओर से इसपर अबतक कोई अपडेट सामने नहीं आया है. लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो अमृता परिवार के साथ जल्द इस प्रॉपर्टी में शिफ्ट होंगी. 

इससे पहले अक्षय कुमार हेडलाइन्स में आए थे. उन्होंने मुंबई के लोअर परेल में एक ऑफिस बेचा था, जो कि 8 करोड़ रुपये में बिका था.

अक्षय ने ये प्रॉपर्टी साल 2020 में 4.85 करोड़ रुपये में खरीदी थी. लेकिन इसे पांच साल बाद एक्टर ने 65 फीसदी मुनाफे में बेचा.