सोनम कपूर ने कटाए 12 इंच बाल, किया चैरिटी में दान, मगर क्यों दिया पिता अनिल कपूर को क्रेडिट?

23 June 2025

Credit: Instagram

सोनम कपूर पिछले काफी समय से लाइमलाइट से दूर हैं. मगर उनके इंस्टाग्राम पोस्ट्स अक्सर सुर्खियां बटोरते रहते हैं. अब एक्ट्रेस का एक और पोस्ट वायरल हुआ है.

सोनम कपूर ने कटवाए बाल

सोनम ने अपने बालों को कटवाकर उसे चैरिटी में देने का फैसला किया. एक्ट्रेस ने एक वीडियो शेयर किया. उन्होंने बताया कि वो अपने 12 इंच बाल कटा चुकी हैं.

सोनम ने वीडियो में कहा, 'मैंने अपने बालों को 12 इंच तक कटवाने का फैसला लिया है. ये काफी सारे बाल हैं जो शायद वीडियो में ठीक से नजर नहीं आएं लेकिन ये एक फुट बराबर बाल थे.'

सोनम ने अपने बढ़ते बालों का राज भी बताया. उन्होंने कहा कि पिता अनिल कपूर से मिले जीन्स के कारण उनके बाल अक्सर लंबे हो जाते हैं. एक्ट्रेस ने अपने हेयरस्टाइलिस्ट को भी अपने घने-लंबे बालों के लिए क्रेडिट दिया.

सोनम ने बताया कि वो काफी समय से अपने बालों को कटवाने का प्लान कर रही थीं और उसे चैरिटी में देना चाहती थीं. वो अब अपने नए लुक से काफी फ्रेश फील कर रही हैं और गर्मियों के लिए तैयार हैं.

सोनम बॉलीवुड की फैशन आइकॉन मानी जाती हैं. उनके फैशन सेंस की हर कोई तारीफ करता है. एक्ट्रेस कई बार अपने गजब के ड्रेसिंग सेंस से लोगों की फेवरेट बन चुकी हैं.

बात करें सोनम के प्रोजेक्ट्स की, तो एक लंबे इंतजार के बाद वो दोबारा बड़े पर्दे पर नजर आने वाली हैं. वो बैटल ऑफ बिट्टोरा पर बन रही फिल्म में दिखेंगी जिसे उनके पिता अनिल कपूर प्रोड्यूस कर रहे हैं.