सोनम कपूर बॉलीवुड की मोस्ट स्टाइलिश और ग्लैमरस एक्ट्रेस हैं. सोनम के फैशन सेंस पर फैंस फिदा रहते हैं.
सोनम हमेशा ही अपनी टोंड फिगर और स्टाइलिश लुक से फैंस को इंप्रेस करती हैं. लेकिन इस बार उनका लुक फैंस का दिल नहीं जीत पाया.
सोनम को हाल ही में बोहो लुक में स्पॉट किया गया. ब्लैक ड्रेस संग एक्ट्रेस ने मैचिंग की ब्लैक जैकेट को टीमअप किया था.
सोनम की जैकेट पर मल्टीकलर थ्रेड और मिरर वर्क हुआ है. उन्होंने इस लुक को ग्लोइंग मेकअप के साथ कंप्लीट किया.
ओपन कर्ली हेयर और मिलियन डॉलर स्माइल में सोनम की खूबसूरती की जितनी तारीफ करें वो कम है.
लेकिन कई यूजर्स को सोनम का लुक पसंद नहीं आया. वहीं, कई यूजर्स एक्ट्रेस को बॉडीशेम भी कर रहे हैं.
एक यूजर ने लिखा- यार ये पूरी बॉडीबिल्डर लग रही है. दूसरे यूजर ने हैरानी जताते हुए लिखा- मुझे लगा कि कोई रेस्लर है फिर नाम पढ़ा.
कुछ लोग एक्ट्रेस को उनकी ड्रेस को लेकर भी ट्रोल कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- ऐसी जैकेट मिस्टर इंडिया में मोगैंबो ने पहनी थी.
(Video Credit- Viral Bhayani)
दूसरे ने लिखा- सोनम के फैशन सेंस को क्या हुआ. अन्य ने लिखा- मुझे इनकी ड्रेस पसंद नहीं आई.
सोनम का मां बनने के बाद वजन काफी बढ़ गया था, लेकिन वो कम समय में फिट हो गई थीं. हालांकि, इस लुक में सोनम को फिर से लोग बॉडीशेम कर रहे हैं.