9 जून को सोनम कपूर अपना 38वां बर्थडे सेलिब्रेट करेंगी. सोनम बॉलीवुड की स्टाइलिश एक्ट्रेसेस में से एक हैं. एक्ट्रेस के फैंस उनसे जुड़ी हर छोटी-बड़ी बात जानने में दिलचस्पी रखते हैं.
इन महंगी चीजों की मालकिन हैं सोनम
इस बात पर आज आपको बताते हैं कि आपकी फेवरेट एक्ट्रेस किन महंगी चीजों की मालकिन हैं.
दिल्ली के पृथ्वीराज रोड पर सोनम और आनंद आहूजा का एक आलीशान बंगला है, जो 3170 स्क्वायर फीट में फैला हुआ है. इस बगंले की कीमत लगभग 173 करोड़ है.
सोनम और आनंद ने लंदन में भी अपना खूबसूरत और लग्जरी आशियाना बनाया हुआ है, जिसकी झलक वो अक्सर तस्वीरों में दिखाती रहती हैं.
एक्ट्रेस के पास Mercedes Maybach जैसी महंगी गाड़ी भी है, जिसकी कीमत 1.70 करोड़ है. इसके अलावा उनके पास BMW 730 LD, Audi A6 और Audi Q7 भी है.
सोनम कपूर उन बॉलीवुड एक्ट्रेसेस में से हैं, जिन्होंने अपनी सगाई पर सबसे महंगी रिंग पहनी. सोनम की सगाई की अंगूठी 90 लाख की है.
आनंद आहूजा स्नीकर बुटिक वेजनॉनवेज के मालिक हैं. इसके अलावा वो वो क्लोदिंग कंपनी 'भाने' के सीईओ एंड फाउंडर भी हैं.
सोनम पति आनंद के स्नीकर ब्रांड को आगे बढ़ाने के लिए उनके साथ मिलकर काम कर रही हैं.
हैप्पी बर्थडे सोनम कपूर!