21 AUG 2024
Credit: Instagram
सोनम कपूर और आनंद आहूजा का लाडला बेटा वायु 2 साल का हो गया है. 2018 में कपल ने बेटे का वेलकम किया था.
बेटे के खास दिन को सेलिब्रेट करने के लिए इंटीमेट बर्थडे बैश रखा गया. यहां सभी ने वायु पर प्यार लुटाया.
सोनम और आनंद ने वायु को बर्थडे विश करते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखा है. सेलिब्रेशन की तस्वीरें भी शेयर की हैं.
व्हाइट शर्ट और डेनिम पैंट्स में वायु हैंडसम लगा. हालांकि कपल ने बेटे का चेहरा यहां भी रिवील नहीं किया है. हल्का सा साइड प्रोफाइल दिखता है.
पार्टी में वायु कभी मां की तो कभी अपने पापा की गोद में खेलता हुआ दिखा. सोनम व्हाइट टोन्ड शर्ट ड्रेस में दिखीं.
न्यूड मेकअप, टाई-अप हेयरडो और रेड लिपस्टिक के साथ एक्ट्रेस ने अपने लुक को कंप्लीट किया. बेटे संग उन्होंने खूब मस्ती की.
सोनम की एक फोटो है जिसमें वो बेटे वायु और दूसरे बच्चों के साथ जमीन पर बैठी नजर आईं. मां-बेटे का बॉन्ड फैंस को पसंद आया है.
बेटे के नाम सोनम ने इमोशनल पोस्ट भी लिखा है. जिसमें बताया कि वायु की मां बनना उनकी जिंदगी का सबसे बड़ा गिफ्ट है. बेटे ने उनकी लाइफ को खुशियों से भरा है.
बेटे के साथ रहना, उसकी क्यूट एक्टिविटी और अनफिल्टर्ड मस्ती को देख वो गदगद हो जाती हैं. उनकी फैमिली कंप्लीट हो गई है.