8 May 2024
Credit: Instagram
सोनम कपूर और आनंद आहूजा की शादी को 8 साल हो गए हैं. कपल 8 मई को शादी की सालगिरह सेलिब्रेट कर रहा है.
इस खास मौके पर सोनम ने पति आनंद आहूजा पर प्यार लुटाया है. उनकी तारीफ में खास पोस्ट लिखा है.
वो लिखती हैं- मेरी जिंदगी के प्यार के नाम. मेरा सब कुछ, हैप्पी एनिवर्सरी.
तुम्हारा बिना शर्त का प्यार और सपोर्ट मेरा सहारा और सेफ प्लेस है. तुमसे शादी करना जिंदगी का सबसे अच्छा फैसला था.
हम स्वर्ग में रहते हैं. मैं बयां नहीं कर सकती तुमसे कितना प्यार करती हूं. #everydayphenomenal
सोनम को फैंस और परिवारवालों ने सालगिरह की ढेरों बधाई दी है. एक्ट्रेस ने पति और बेटे वायु संग फोटोज शेयर की हैं.
लेकिन पत्नी का फोटो सलेक्शन आनंद को नहीं पसंद आया है. तभी उन्होंने कमेंट में लिखा- सोना, ये फोटो सलेक्शन मेरा मोस्ट फेवरेबल नहीं है. लव यू.
कुछ फोटो में कपल अपने बेटे संग क्वॉलिटी टाइम बिता रहा है. वही कई तस्वीरों में सोनम-आनंद रोमांटिक होते नजर आए.
आनंद ने भी पत्नी सोनम के नाम पोस्ट लिखा है. उन्होंने बताया कैसे सोनम ने उन्हें कम्यूनिटी और खुद को समझना सिखाया है. वो लाइफटाइम तक सोनम के साथ ये जर्नी बिताना चाहते हैं.
कपल की शादी 8 मई 2018 को हुई थी. उन्होंने 2022 में बेटे वायु का वेलकम किया था. कपल ने अभी तक बेटे का चेहरा रिवील नहीं किया है.
वर्कफ्रंट पर सोनम को पिछली बार मूवी ब्लाइंड में दखा गया था. मां बनने के बाद सोनम कम ही स्क्रीन पर दिखती हैं. वो फैमिली लाइफ को एंजॉय कर रही हैं.