30 Jan 2023 Source - instagram

20 साल पहले ऐसी दिखती थीं सोनम कपूर, खुद को कैसे किया मेनटेन

नहीं बदलीं सोनम 

एक्ट्रेस सोनम कपूर बॉलीवुड की फैशन आइकन मानी जाती हैं. हो भी क्यों ना, उनका स्टाइल है ही लाजवाब.

लेकिन सोनम हमेशा से इतनी फिट नहीं थीं. एक्ट्रेस कभी 90 किलो की हुआ करती थीं. 

सोनम ने बॉलीवुड डेब्यू से पहले अपने वजन को कम किया और फिट फिगर से खुद को लॉन्च किया. 

सोनम के ट्रांसफॉर्मेशन को देख आप जितने हैरान रहे, उससे कहीं ज्यादा अब चौंक जाएंगे!

क्योंकि सोनम ने अपनी एक चाइल्डहुड फोटो पोस्ट की है. जब एक्ट्रेस 17 साल की थीं. 

सोनम अब 37 साल की हैं, लेकिन इन 20 सालों में उनके चेहरे में कोई बदलाव नहीं आया है.

सोनम की इस ब्लैक एंड व्हाइट फोटो को देख उनके फ्रेंड्स भी सोच में पड़ गए हैं कि कोई इतना सेम कैसे लग सकता है.

सोनम अपनी हेल्थ और स्किन का पूरा ध्यान रखती हैं. उनके डायट प्लान में ताजे-मौसमी फलों से लेकर सब्जियां और मछली जैसी हेल्दी चीजें शामिल हैं.

वहीं सोनम हमेशा इस बात का ध्यान रखती हैं कि वो रात का खाना शाम 7.30 बजे से पहले खा लें. एक्ट्रेस डिनर में सबसे पहले वेजिटेबल सूप लेती हैं.