पंजाब की पॉपुलर एक्ट्रेस बॉलीवुड में क्यों नहीं करना चाहती काम? खुद बताई वजह

15 जुलाई 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री की फेमस एक्ट्रेस सोनम बाजवा के कई दीवाने हैं. अपने एक्टिंग टैलेंट के साथ-साथ खूबसूरती के चलते भी सोनम फैंस के दिलों पर राज करती हैं.

सोनम नहीं करना चाहतीं काम

पंजाबी सिनेमा में सोनम का बोलबाला है, लेकिन उन्हें अभी तक किसी हिंदी फिल्म में नहीं देखा गया है. एक्ट्रेस ने इसे लेकर बात की है.

न्यूज 18 से बातचीत में सोनम बाजवा ने खुलासा किया कि उन्हें ढेरों बॉलीवुड फिल्मों के ऑफर आ रहे हैं. लेकिन सभी को वो रिजेक्ट कर रही हैं.

इसके पीछे का कारण बताते हुए सोनम ने कहा, 'मुझे कई ऑफर आ रहे हैं, लेकिन ये सब तभी होगा जब होना होगा. मैं यहां चीजें सिर्फ इसलिए नहीं करना चाहती, क्योंकि मुझे करनी चाहिए.'

'मैं कुछ बहुत बहुत अच्छा करना चाहती हूं, क्योंकि मैं पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री को भी रिप्रेजेंट कर रही हूं. तो मुझे पता है कि मेरे फैंस मुझसे बहुत उम्मीदें रखते हैं. मैं उनके साथ न्याय करना चाहती हूं.'

एक्ट्रेस का कहना है कि वो खुद को मिलने वाले ऑफर्स से काफी खुश हैं. उन्होंने कहा, 'मैंने यहां कुछ लोगों से मुलाकात की है. लेकिन जो फिल्में वो मेरे पास लाए थे उनसे डेट की वजह से बात नहीं बनी.'

'दूसरी फिल्मों को लेकर मुझे लगा कि उनके साथ अपना बॉलीवुड डेब्यू करना सही नहीं होगा. मैं वो एक्टर हूं जो बहुत अच्छा काम करना चाहती है. चाहे तो हिंदी में हो या पंजाबी या फिर साउथ फिल्म इंडस्ट्री में.'

सोनम बाजवा इन दिनों फिल्म 'कैरी ऑन जट्टा 3' में नजर आ रही हैं.  इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बढ़िया कमाई की है. फैंस को ये काफी पसंद आ रही है.