बेटी संग सोनाली फोगाट, इमोशनल कर देंगी तस्वीरें
सोनाली फोगाट की डेथ मिस्ट्री उलझती ही जा रही है.
हर दिन इसमें नए पेंच सामने आ रहे हैं. सोनाली की बेटी यशोधरा उनके जाने के बाद से टूट गई हैं.
यशोधरा 15 साल की हैं और इनके सिर पर माता-पिता दोनों का ही साया नहीं.
सोनाली फोगाट और यशोधरा के बीच मां-बेटी से ज्यादा दोस्ती का बॉन्ड मजबूत था.
अक्सर ही सोनाली फोगाट बेटी यशोधरा को पार्टीज में लेकर जाती थीं. जहां दोनों मां-बेटी खूब मस्ती करती थीं.
मां के जाने के बाद पिछले 5 दिनों से यशोधरा ने खाना नहीं खाया है. वह रोती-बिलखती हुईं केवल उन्हें याद कर रही हैं.
परिवार वाले यशोधरा को समझा-बुझाकर जूस पिला रहे हैं.
सोशल मीडिया पर सोनाली फोगाट और यशोधरा की कई फोटोज हैं, जिन्हें देखकर आप भी इमोशनल हो जाएंगे.