सोनाली बेंद्रे काफी समय से स्क्रीन से गायब हैं, पर हाल ही में उन्होंने बॉलीवुड बबल को इंटरव्यू दिया.
सोनाली के बेटे को है अस्थमा की दिक्कत
इस इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने अपने बेटे के अस्थमा पीड़ित होने की बात को लेकर खुलासा किया.
सोनाली ने कहा कि मेरा बेटा अस्थमैटिक पेशेंट है. जब मुझे उसके बारे में यह बात पता चली तो वह केवल एक या डेढ़ साल का ही था.
"मैंने घर आकर अस्थमा से जुड़ी कई चीजें पढ़ीं. क्या लक्षण हैं. इसे कैसे ठीक किया जा सकता है."
"एलर्जी और पॉल्यूशन के कारण उसको थोड़ी दिक्कतें होती हैं. पर हम आज के समय में इन्हीं चीजों के बीच पल-बढ़ रहे हैं."
"मुझे याद है, जब-जब मेरे बेटे को अस्थमा का अटैक आया, मेरे लिए वह बहुत मुश्किल घड़ी रही."
"ऐसा लगा दुनिया रुक सी गई है. एक पेरेंट के लिए अपने बच्चे को सांस न ले पाते हुए देखना, काफी मुश्किल मोमेंट रहा."
"जब मेरे बेटे के एस्थमा पीड़ित होने के बारे में सबको परिवार में पता चला तो हर कोई कहने लगा कि उसे अब स्टेरॉइड्स दिए जाएंगे."
"उसको वीकनेक होगी, ब्लोटिंग की समस्या रहेगी. सब कुछ सुनकर मैं बहुत परेशान हुई थी. पर फिर मैंने अपने बेटे के लिए कुछ चीजें सोचीं."
"पहले तो सोचा कि उसको इनहेलर तभी दूंगी जब उसको बहुत जरूरी होगा. इसके बाद मैंने उसको स्विमिंग सिखवाई जब वह केवल 2 साल का था."
"इसके बाद मैंने उसे कार्डियो करवाया. हर कार्डियो के बाद उसको इनहेलर की जरूरत लगती थी, पर मैंने उसे बिना इनहेलर के आदत डाली."
"मेरे लिए ये सभी कुछ काफी मुश्किल था, पर मैंने हिम्मत रखी. धीरे-धीरे उसे बाकी के स्पोर्ट्स में डाला, जिससे वह एक्टिव बने."
"घर पर केवल चेयर पर ही न बैठा रहे. अस्थमा को खुद पर हावी न होने दे. हम लोगों ने उसे स्ट्रॉन्ग बनाने की कोशिश की."
सोनाली ने बताया कि अब उनका बेटा हफ्ते में एक बार इनहेलर लेता है. स्पोर्ट्स में एक्टिव है. उसे ज्यादा दिक्कत नहीं होती है.