12 June 2024
Credit: Sonali Bendre
90 के दशक में सोनाली बेंद्रे का भौकाल था. 'सरफरोश' और 'हम साथ साथ हैं' जैसी फिल्में देने के बाद 22 साल का एक्ट्रेस ने गैप लिया.
साल 2022 में सोनाली ने 'द ब्रोकन न्यूज' के साथ कमबैक किया. हाल ही में एक इंटरव्यू में सोनाली ने बताया कि उन्होंने खुद में और इंडस्ट्री में काफी बदलाव देखे हैं. यहां तक कि इवॉल्व होते हुए भी देखा है.
सोनाली ने कहा- ओटीटी ने हम जैसे लोगों को चांस दिया है. वो भी हम लोगों की उम्र वालों को. हमारी उम्र में हमें काफी दिलचस्प रोल्स ऑफर हो रहे हैं जो बहुत अच्छी चीज है.
"एक्टिंग एक ऐसी चीज है, जो मुझे बहुत पसंद है. और इंडस्ट्री में भी काफी कुछ चीजें हो रही हैं. मैं उन चीजों को एक्स्प्लोर कर पा रही हूं जो मैंने अबतक के करियर में नहीं कीं."
"मैंने जब एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था जो सोच-समझकर नहीं रखा था. वो बस एक्सीडेंटल था. मैंने काफी यंग एड में शुरुआत कर दी थी."
"फिर मैंने काफी लंबा ब्रेक लिया. 22 साल कम नहीं होते हैं. इंडस्ट्री में वापस आकर बहुत अच्छा लग रहा है. आज के समय की स्क्रिप्ट्स काफी बेहतरीन हैं."
"कई चीजें अब कॉलैबोरेशन से हो रही हैं. मैं अब ग्लैमरस किरदार ही नहीं, बल्कि और भी तरीकों के किरदार निभा सकती हूं. मुझे मौके भी मिल रहे हैं."