12 June 2024
Credit: Social Media
बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा अपनी शादी की खबरों को लेकर सुर्खियों में हैं. ऐसी चर्चा है कि सोनाक्षी 23 जून को अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल संग शादी करके नई जिंदगी की शुरुआत करने जा रही हैं.
पहले ऐसी खबरें थीं कि सोनाक्षी और जहीर मुंबई में परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में इंटीमेट वेडिंग करेंगे.
लेकिन अब नई रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि जहीर और सोनाक्षी रजिस्टर्ड वेडिंग करेंगे. इसके बाद 23 जून को कपल की रिसेप्शन पार्टी होगी.
सोनाक्षी के करीबी दोस्त ने Zoom को बताया- मुझे 23 जून की शाम को कपल की शादी सेलिब्रेट करने का इनविटेशन मिला है.
एक्ट्रेस के दोस्त ने आगे कहा- लेकिन इनविटेशन में शादी के एक्चुअल रिचुअल्स का कोई जिक्र नहीं है.
जितना मुझे पता है वो ये कि दोनों ने अपनी शादी रजिस्टर करा ली है...या फिर वो 23 जून की सुबह शादी रजिस्टर करेंगे. लेकिन शादी का कोई ग्रैंड सेलिब्रेशन नहीं होगा, सिर्फ वेडिंग पार्टी होगी.
सोनाक्षी-जहीर की वेडिंग गेस्ट लिस्ट भी चर्चा में है. बताया जा रहा है कि कपल की शादी में सलमान खान से लेकर 'हीरामंडी' की कास्ट तक कई बॉलीवुड हस्तियां शामिल होंगी.
सोनाक्षी और जहीर के रिश्ते की बात करें तो दोनों की पहली मुलाकात सलमान खान की पार्टी में हुई थी.
दोनों की दोस्ती जल्द ही प्यार में बदल गई, लेकिन सोनाक्षी और जहीर ने अपने रिश्ते को कभी ऑफिशियल नहीं किया.