11 JUNE
Credit: Instagram
खबर है कि सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इक्बाल 23 जून को शादी के बंधन में बंधने वाले हैं, जो कि बेहद लैविश होगी.
न्यूज 18 की लेटेस्ट रिपोर्ट कहती है कि सोनाक्षी इंटीमेट वेडिंग नहीं बल्कि ग्रैंड शादी करने के मूड में हैं.
सोनाक्षी-जहीर की शादी में बॉलीवुड जगत के कई बड़े स्टार्स शामिल होंगे. इस वेडिंग की गेस्ट लिस्ट सामने आई है.
बताया जा रहा है कि भले ही फिलहाल फैमिली इस शादी से अनजान है, लेकिन लिस्ट में सिन्हा और रतनसी परिवार का नाम टॉप पर है.
परिवार के अलावा कपल के क्लोज फ्रेंड्स भी इस वेडिंग का हिस्सा बनेंगे, इसमें आयुष शर्मा, हुमा कुरैशी और वरुण शर्मा का नाम शामिल है.
वहीं इस लिस्ट में हीरामंडी सीरीज की कास्ट का भी नाम शामिल है. शूटिंग के दौरान एक्ट्रेस का सभी से गहरा बॉन्ड बन गया है.
सोर्स ने डिटेल्स बताते हुए कहा- ये बहुत ब्यूटीफुल कार्ड है जिसमें लिखा है सारे रूमर्स सच हैं. क्योंकि कपल ने कभी अपने रिश्ते का ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं किया.
वहीं सलमान खान को भी न्योता दिया गया है. लेकिन सलमान शायद ही इस शादी को अटेंड करेंगे क्योंकि वो अपनी सिकंदर फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं.
बता दें, सोनाक्षी ने सलमान खान की फिल्म दबंग से डेब्यू किया था. एक्टर की वजह से ही जहीर से सोनाक्षी की मुलाकात हुई थी.