सोनाक्षी के बॉयफ्रेंड ने किया प्यार का इजहार, कन्फर्म हुआ रिलेशनशिप

07 June, 2022

सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल के अफेयर की कई दिनों से चर्चा थी.

Pc: Sonakshi Sinha Instagram

फैंस लगातार कयास लगा रहे थे कि दोनों एक दूसरे के साथ रिश्ते में हैं.

Pc: Sonakshi Sinha Instagram

पहले सगाई की अंगूठी दिखाकर सोनाक्षी ने फोटो शेयर की और अब जहीर के बर्थडे पोस्ट ने फैंस का शक यकीन में बदल दिया है.

Pc: Sonakshi Sinha Instagram

सोनाक्षी के जन्मदिन पर जहीर ने अपनी लेडी लव के लिए बर्थडे पोस्ट शेयर किया था.

Vc: Zaheer Iqbal Instagram

पोस्ट के कैप्शन में जहीर ने लिखा- हैप्पी बर्थडे Sonzzz. आई लव यू. आपको बहुत सारा फूड, फाइट्स और लाफ्टर.

Pc: Sonakshi Sinha Instagram

कैप्शन में लिखे 'आई लव यू' को फैंस जहीर के प्यार का इजहार बता रहे हैं.

Pc: Zaheer Iqbal Instagram

सोनाक्षी का ये मजेदार वीडियो फैंस को बेहद पसंद आया है.

Vc: Zaheer Iqbal Instagram

वीडियो के साथ जहीर ने सोनाक्षी और अपनी सेल्फी लेते हुए बेहद प्यारी तस्वीर भी शेयर की है.

Pc: Zaheer Iqbal Instagram

जहीर के बर्थडे पोस्ट ने फैंस का दिल जीत लिया है.

Pc: Sonakshi Sinha Instagram
मनोरंजन की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More