सोनाक्षी के कन्यादान का वो पल, जब मंत्रोच्चार-अजान हुआ एकसाथ, जहीर बोले- मैजिकल

15 Aug 2024

Credit: Instagram 

7 साल की डेटिंग के बाद अब सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल हैप्पी मैरिड लाइफ एंजॉय कर रहे हैं.

कैसे यादगार बनी सोनाक्षी की शादी?

कपल की शादी के बाद उनसे उनकी लव लाइफ और रिलेशनशिप को लेकर कई सवाल पूछ गए. उनसे ये भी पूछा गया कि आपकी शादी का सबसे मैजिकल मोमेंट कौन सा था?

गलाटा इंडिया को दिए इंटरव्यू में जहीर ने कहा- शादी में कन्यादान वाला मोमेंट लाइफ का सबसे स्पेशल मोमेंट था. कन्यादान समय से 15 मिनट लेट शुरू हुआ था. 

'जैसे ही पंडित जी कन्यादान कराना शुरू किया. सोना ने मुझसे कहा कि तुमने सुना अजान शुरू हो गई है.'

'कन्यादान के समय एक ओर पंडितजी मंत्र पढ़ रहे थे. दूसरी तरफ अजान हो रही थी और हमारी शादी हो गई.'

'मैं आपको बता नहीं सकता ये लम्हा कितना खूबसूरत था. मुझे लगता है कि ये मेरी जिंदगी का सबसे अच्छा मोमेंट था.'

सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की शादी इस साल 23 जून को हुई थी. शादी के बाद कपल ने करीबियों और दोस्तों के लिए रिसेप्शन भी रखा था.