जहीर के रंग में रंगने को तैयार सोनाक्षी, इस दिन लगेगी हल्दी, जश्न में 50 लोग होंगे शामिल!

19 June 2024

Credit: Social Media

बॉलीवुड की गॉर्जियस एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा अब मिस से मिसेज बनने जा रही हैं. एक्ट्रेस 23 जून को अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल संग शादी करेंगी. 

सोनाक्षी-जहीर की हल्दी

सोनाक्षी-जहीर के प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन शुरू हो चुके हैं. बीते दिन कपल ने दोस्तों संग पार्टी करते हुए तस्वीरें शेयर की थीं. फैंस का मानना है कि वो फोटोज सोनाक्षी-जहीर की बैचलर पार्टी की हैं. 

श्वेता तिवारी 

अब लव बर्ड्स सोनाक्षी-जहीर की हल्दी सेरेमनी की डिटेल्स सामने आई हैं. HT की रिपोर्ट की मानें तो कपल की हल्दी सेरेमनी 20 जून को होगी. 

श्वेता तिवारी 

हल्दी का फंक्शन सोनाक्षी के बांद्रा स्थित नए घर में होगा. रिपोर्ट में बताया गया है कि हल्दी का फंक्शन काफी इंटीमेट तरीके से होगा, जिसमें करीब 50 लोग ही शामिल होंगे. 

श्वेता तिवारी 

सूत्र के हवाले से बताया गया है- हल्दी के फंक्शन में सिर्फ दोनों के करीबी दोस्त, परिवारवाले और रिश्तेदार ही शामिल होंगे. 

श्वेता तिवारी 

फंक्शन के लिए 50 से भी कम लोगों को इनवाइट किया गया है. इसलिए कपल ने हल्दी सेरेमनी के लिए सोनाक्षी के घर को चुना है. 

श्वेता तिवारी 

कपल ने जब से अपनी शादी की प्लानिंग शुरू की है, वो इस बात को लेकर क्लियर थे कि शादी में सिर्फ करीबी लोग ही शामिल होंगे. 

श्वेता तिवारी 

हालांकि, जश्न का एंड एक धमाकेदार पार्टी से होगा, क्योंकि दोनों अपने इंडस्ट्री के फ्रेंड्स के साथ भी अपनी खुशी को सेलिब्रेट करना चाहते हैं. इसलिए शादी के बाद रिसेप्शन पार्टी काफी ग्रैंड होगी.

श्वेता तिवारी 

सूत्र ने सोनाक्षी के हल्दी डेकोर की भी जानकारी दी है. रिपोर्ट में बताया गया है- वो एम्बिएंस को काफी मिनिमल रखना चाहती हैं. उन्होंने प्लानर्स को कुछ डेकोर आइडियाज भी दिए हैं. 

श्वेता तिवारी 

सोनाक्षी ने हल्दी के लिए टिपिकल येलो और पिंक कलर नहीं चुना है, बल्कि उनकी हल्दी काफी अलग होने वाली है. 

श्वेता तिवारी 

बता दें कि सोनाक्षी और जहीर ने अपनी शादी पर अब तक चुप्पी साधी हुई है, लेकिन उनके करीबी दोस्त हनी सिंह, डेजी शाह और पूनम ढिल्लों कपल की वेडिंग को कंफर्म कर चुके हैं. 

श्वेता तिवारी