23 JULY
Credit: Instagram
सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की शादी को एक महीना हो चुका है. दोनों अपनी शादीशुदा लाइफ में बेहद खुश हैं.
इस मौके पर एक्ट्रेस ने पति संग रोमांटिक होते हुए फिलिपीन्स में मनाए हनीमून की कई अनसीन फोटोज शेयर की.
सोनाक्षी पति जहीर संग पूल में रोमांटिक होती दिखीं. जहीर ने पत्नी को गले लगाते हुए कोजी पोज दिया.
इस हनीमून के दौरान सोनाक्षी अपनी डायट नहीं भूलीं. उन्होंने इसकी झलक भी दिखाई, वो चुकंदर, गाजर, टमाटर का जूस पीती दिखीं.
वहीं एक फोटो में न्यूली वेडेड कपल व्हाइट आउटफिट में ट्विनिंग करता दिखा. दोनों के चेहरे की खुशी अलग ही चमकती दिखी.
फोटोज शेयर कर सोनाक्षी ने लिखा- हमने अपनी शादी का एक महीना वो करके मनाया, जो हमें सबसे ज्यादा करने की जरूरत थी. ठीक हो रहे हैं.
सोनाक्षी ने बताया कि एक महीना उन्होंने स्वस्थ तरीके से बिताया. नेचर के बीच रहे, हेल्दी खाया-पिया, ठीक से सोए. कपल ने अपनी हेल्थ का पूरा ध्यान रखा.
हाल ही में सोनाक्षी और जहीर ने अपनी लव स्टोरी का भी जिक्र किया था और बताया था कि वो 2022 में ही एंगेजमेंट कर चुके थे.
वहीं जहीर के पेरेंट्स ने सोनाक्षी की तारीफ करते हुए कहा था कि वो असली सोना हैं. उनसे अच्छी बहू बेटे के लिए उन्हें नहीं मिल सकती थी.