एक तरफ मंत्रोच्चार, दूसरी तरफ अजान...ऐसे हुई सोनाक्षी-जहीर की शादी, दोस्त ने बताया

2 JULY

Credit: Instagram

सोनाक्षी सिन्हा ने भले ही घर पर प्राइवेट तरीके से जहीर इकबाल से शादी की, लेकिन इस सेलिब्रेशन का हिस्सा बने दोस्तों अनफॉर्गेटेबल मोमेंट देखने को मिले. 

खास थी सोनाक्षी की शादी

सोनाक्षी-जहीर की एक दोस्त प्राची मिश्रा ने अपने इंस्टाग्राम पर सोनाक्षी की शादी का वीडियो शेयर किया और बताया कि उन्हें क्या सबसे खास लगा. 

दोस्त ने बताया कि सोनाक्षी के कन्यादान के वक्त मंत्रों के जाप और अजान की आवाज एक साथ सुनाई दे रही थी. हम शुक्रगुजार हैं कि इस शादी का हिस्सा बने.

प्राची ने लिखा कि भले ही मीडिया में कुछ भी कहा जा रहा हो लेकिन सोनाक्षी और जहीर की जोड़ी ब्लॉकबस्टर है. 

पोस्ट में लिखा- शादी की शुरुआत एक सिविल सेरेमनी से हुई, जिसके बाद हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार कन्यादान हुआ, जहां शत्रुघ्न ने सोनाक्षी का हाथ जहीर के हाथ में दिया. 

ये जरूरी समारोह तब और भी पवित्र हो गया जब मस्जिद से अज़ान की आवाज के साथ मंत्रों का जाप दिव्य रूप से घुल-मिल गया.

प्यार सब कुछ जीत लेता है- सिर्फ पढ़ा और सुना था, पर आप लोगों को देखकर हमें भी यकीन हो गया. भगवान तुम्हें हर बुरी नजरों से बचाकर रखे. 

बता दें, सोनाक्षी के घर के नजदीक ही एक मस्जिद भी है, जहां हुई अजान की आवाज उनके घर तक सुनाई देती है. यहीं शादी की सभी रस्में हुई थी.

सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल ने परिवार की मौजूदगी में रजिस्टर मैरिज की थी. 23 जून को दोनों पवित्र बंधन में बंधे थे. 

शादी में सभी थे लेकिन सोनाक्षी के भाई लव सिन्हा नदारद थे. हाल ही में उन्होंने बताया कि वो जहीर के पिता इकबाल रतनसी से कोई रिश्ता नहीं रखना चाहते हैं.