20 JUNE
Credit: Instagram
सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल 23 जून को शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. हाल ही में कपल ने बैचलर पार्टी की.
बैचलर पार्टी एंजॉय कर जहीर वापस मुंबई लौटे. एयरपोर्ट पर उन्हें पैपराजी ने स्पॉट किया.
जहीर दोस्तों के साथ मस्ती करते हुए आ रहे थे. पैपराजी को देख उनके दोस्तों में से किसी ने उन्हें टीज किया.
शर्माओ थोड़ा शादी होने वाली है...जहीर इस पर खूब हंसे और शर्म से अपना चेहरा छुपाते दिखे.
वो अपने हाथों से चेहरा छुपाते हुए चलते नजर आए. जहीर की ये मस्ती कैमरा पर कैद हुई. इसका वीडियो खूब वायरल हो रहा है.
जहीर का ऐसा रिएक्शन देख यूजर्स भी मजे ले रहे हैं. कमेंट कर कई लोगों ने उन्हें ट्रोल किया.
एक ने लिखा- क्या कर रहा है ये, ऐसे लड़खड़ाते हुए क्यों चल रहा है. क्यों सोनाक्षी ने इन्हें पसंद किया?
हालांकि कई फैंस भी सपोर्ट में आए और कहा- उनकी लाइफ है, वो एक दूसरे से प्यार करते हैं, क्या मतलब है किसी को.
बता दें, सोनाक्षी और जहीर की शादी पर शत्रुघ्न ने नाराजगी दूर करते हुए कहा है कि वो सेलिब्रेशन में जरूर शामिल होंगे.