22 Jun3 2024
Credit: Social Media
सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. दोनों 23 जून को हमेशा के लिए एक हो जाएंगे.
सोनाक्षी और जहीर ना तो हिंदू रीति-रिवाजों से शादी करेंगे और न ही मुस्लिम. बल्कि दोनों सिविल मैरिज करेंगे.
जी हां, सोनाक्षी के होने वाले ससुर और जहीर इकबाल के पिता इकबाल रतनसी ने दोनों की शादी के बारे में ये खास डिटेल शेयर की हैं.
Free Press Journal को दिए लेटेस्ट इंटरव्यू में जहीर इकबाल के पिता ने कहा- सोनाक्षी-जहीर की शादी ना हिंदू रीति-रिवाजों से होगी और ना मुस्लिम. ये एक सिविल मैरिज होगी.
जहीर संग शादी पर सोनाक्षी को लेकर ऐसी चर्चा है कि वो शादी के बाद अपना धर्म बदल लेंगी. इसपर भी जहीर के पिता ने रिएक्ट किया है.
जहीर के पापा बोले- सोनाक्षी धर्म परिवर्तन नहीं करेंगी और ये बात तय है. उनके दिल मिल चुके हैं, जिसमें धर्म का कोई रोल नहीं है.
जहीर के पिता ने आगे कहा- मैं इंसानियत में यकीन रखता हूं. हिंदू गॉड को भगवान कहते हैं और मुसलमान अल्लाह कहते हैं.
'लेकिन देखा जाए तो हम सभी इंसान हैं. जहीर और सोनाक्षी के साथ मेरा आशीर्वाद और दुआएं हैं.'
बता दें कि शादी के बाद 23 जून की शाम को सोनाक्षी-जहीर की ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी होगी.