शादी के 12 दिन में प्रेग्नेंट हुईं सोनाक्षी? अस्पताल जाने पर उड़ी अफवाह, एक्ट्रेस ने दिया जवाब

6 जुलाई 2024

फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम

सोनाक्षी सिन्हा अपनी शादी को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. एक्ट्रेस ने एक्टर जहीर इकबाल को 7 साल डेट करने के बाद उनके संग शादी रचाई.

सोनाक्षी ने दिया जवाब

23 जून को सोनाक्षी और जहीर ने शादी की थी. इसके कुछ दिन बाद कपल को एक अस्पताल जाते देखा गया था. वहां से सोनाक्षी की प्रेग्नेंसी की अफवाहों की शुरुआत हुई.

अब सोनाक्षी सिन्हा ने इन अफवाहों का जवाब दिया है. अपनी फिल्म 'काकुड़ा' को एक्ट्रेस प्रमोट कर रही हैं. टाइम्स नाउ से बातचीत में उन्होंने कहा, '(जिंदगी) इससे बेहतर कभी नहीं हुई.'

'इस बात की खूबसूरती ये है कि मुझे पहले जैसा ही महसूस हो रहा है. मैं खुश हूं कि मेरी जिंदगी शादी से पहले बढ़िया तरीके से सेट थी. अब मैं काम पर वापस आकर खुश हूं.'

प्रेग्नेंसी की अफवाहों पर तंज कसते हुए सोनाक्षी ने कहा, 'सिर्फ एक ही बदलाव हुआ है कि अब हम हॉस्पिटल नहीं जा सकते हैं, क्योंकि जैसे ही निकलो, लोगों को लगता है आप प्रेग्नेंट हो.'

बहुत लोग नहीं जानते कि असल में सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल, अस्पताल में एक्ट्रेस के पिता शत्रुघ्न को देखने गए थे. शत्रुघ्न तेज बुखार के चलते अस्पताल में भर्ती हुए थे.

सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म 'काकुड़ा', 12 जुलाई 2024 को जी5 पर रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में उनके साथ रितेश देशमुख और सकीब सलीम हैं.