बढ़ाया वजन...चेहरे पर निशान, कैसे सोनाक्षी 'हीरामंडी' की फरीदन से बनीं रेहाना?

9 MAY 2024

Credit: @SonakshiSinha

हीरामंडी सीरीज के लिए सोनाक्षी सिन्हा की खूब तारीफ हो रही है. एक्ट्रेस ने मां रेहाना और बेटी फरीदन दोनों का किरदार निभाया है. 

सोनाक्षी ने निभाया डबल रोल

दोनों ही एक दूसरे से बेहद अलग कैरेक्टर रहे. तो वहीं दोनों किरदारों का लुक भी उतना ही जुदा-जुदा सा था. 

इन किरदारों में खुद को ढालने के लिए सोनाक्षी को खूब मेहनत करनी पड़ी. इसकी तैयारी कैसे की गई, एक्ट्रेस ने इसका खुलासा खुद किया है. 

सोनाक्षी ने हीरामंडी के रेहाना कैरेक्टर के लिए दिए लुक टेस्ट की कई फोटोज शेयर की, जहां उनकी अदाएं काफी कातिलाना लगीं. 

फोटोज पोस्ट कर सोनाक्षी ने कैप्शन की शुरुआत हीरामंडी के डायलॉग से की और लिखा- रेहाना आपा. आपा नहीं हुजूर...!! 

फिर लिखा- ये कुछ तस्वीरें हैं उन लुक टेस्ट की जो सभी तवायफों में से सबसे क्रूर है- रेहाना.

क्योंकि मुझे अपनी मां का किरदार निभाना था, इसलिए हम उसे थोड़ा अलग बनाना चाहते थे. इसके लिए मैंने थोड़ा वजन भी बढ़ाया.

साथ ही हमने बालों के साथ भी थोड़ा ड्रामाटिक लुक लिया. तो फरीदन से उलट रेहाना के बालों को और लंबा और घुंघराले किया गया. 

आंखों पर मेकअप को बहुत हेवी किया, आईब्रो को थोड़ा और लंबा और गहरा दिखाया. वहीं चेहरे पर थोड़े झाइयों के निशान बनाए. हरा लेंस भी लगाया.

सोनाक्षी के रेहाना कैरेक्टर से लोग बेहद इम्प्रेस हो रहे हैं. यूजर्स हीरामंडी के सीक्वल में रेहाना के स्पिन ऑफ की डिमांड कर रहे हैं.

वहीं सोनाक्षी को फरीदन के कैरेक्टर के लिए उसके उलट तैयारी करनी थी. एक्ट्रेस ने बताया कि उन्हें लगा था उनके बाल लंबे घने किए जाएंगे. 

जो स्लो मोशन में उड़ाए जाएंगे, जैसा कि भंसाली की हीरोइनों के साथ होता है. लेकिन संजय सर ने कहा इसको कर्ली बॉब कट दे दो. 

सोनाक्षी बोलीं- फरीदन का किरदार ही इतना जुदा है. हीरामंडी की वो एकलौती मॉडर्न फिगर है. खुद से प्यार करने वाली. मैं भी उसके जैसी बन गई.