कभी पिता की फिल्मों के सेट पर नहीं गईं सोनाक्षी, खुद से सीखी एक्टिंग, बोलीं- मुझे फेंक दिया...

7 मार्च 2024

फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा जल्द ही डायरेक्टर संजय लीला भंसाली की सीरीज  'हीरामंडी' में नजर आने वाली है. इस बीच उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में अपने सफर को लेकर बात की.

सोनाक्षी ने कही ये बात

सोनाक्षी सिन्हा ने कहा एक इवेंट में कहा कि इंडस्ट्री में उन्होंने अपने करियर को जमीन से खुद शुरू किया है. बॉलीवुड में आने से पहले उन्हें एक्टिंग और डांस की कोई फॉर्मल ट्रेनिंग नहीं मिली थी.

एक्ट्रेस ने कहा, 'मैं अपने प्रोफेशन के दौरान ही बड़ी हुई हूं. मैंने अपने एक्सपीरिएंस से सीखा है. मैंने शुरू से शुरू किया था. मेरे पास फिल्म सेट पर होने का कोई एक्सपीरिएंस नहीं था.'

'मैं बचपन में अपने पिता की फिल्मों के सेट पर नहीं जाती थी. मेरे पास कोई ट्रेनिंग नहीं थी। भले ही वो एक्टिंग में हो, डांसिंग या फिर कुछ और. मुझे इसके लिए ग्रूम नहीं किया गया था.'

सोनाक्षी ने आगे कहा, 'मुझे सही में पूल के तले में फेंक दिया गया था और कहा गया था 'चलो अब तैर पर दिखाओ', और इसी तरह मैंने सबकुछ सीखा है.'

एक्ट्रेस ने ये भी कहा कि उन्हें अभी तक जो भी एक्सपीरिएंस हुआ है उसे उन्होंने खुशी से जिया है. हर इंसान ने उनकी ग्रोथ में भागीदारी निभाई है.

इन्हीं सब के चलते सोनाक्षी उस मुकाम तक पहुंची हैं जहां संजय लीला भंसाली जैसे डायरेक्टर ने उनपर भरोसा करते हुए अपनी सीरीज 'हीरामंडी' में फरीदा का कॉम्प्लेक्स रोल उन्हें दिया.

सोनाक्षी सिन्हा कहती है, 'मैं पिछले 14 सालों से काम कर रही हूं और मैंने हर तरह के रोल्स किए हैं. मैंने कमर्शियल फिल्मों से शुरुआत की थी, जिसमें बस हीरो ही सबकुछ होता है. मैं शिकायत नहीं कर रही, क्योंकि उन्हीं फिल्मों ने उन्हें रीच दी.'

उन्होंने आगे कहा, 'इसकी वजह से मुझे आत्मविश्वास मिला. जहां मैं अपने दम पर फिल्में कर सकती थी. तब मैंने स्ट्रॉन्ग फीमेल किरदारों को करना शुरू किया, जो पहले से एकदम अलग थे.'