सोनाक्षी सिन्हा ने घर में देखा भूत, एक्ट्रेस की हुई 'सिट्टी-पिट्टी गुल', बोलीं- बहुत डरावना...

22 June 2025

Credit: Sonakshi Sinha

एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ओटीटी की दुनिया में काफी अच्छा काम कर रही हैं. संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज 'हीरामंडी' के बाद सोनाक्षी जल्द ही फिल्म 'निकिता रॉय' में नजर आने वाली हैं.

डरी हुई हैं सोनाक्षी सिन्हा

फिल्म के प्रमोशन के दौरान सोनाक्षी ने रियल लाइफ में भूत देखने को एक्स्पीरियंस शेयर किया. उन्होंने बताया कि ये घटना उनके घर पर ही उनके साथ घटी थी. 

सोनाक्षी ने बॉलीवुड हंगामा संग बातचीत में कहा- मैं इन चीजों में भरोसा नहीं करती थी, बिल्कुल नहीं करती थी. पर एक दिन मेरे घर पर मेरे साथ बहुत अजीब घटना हुई. 

उसके बाद से मैं सहम गई हूं. पर वो घटना सिर्फ एक ही दिन मेरे साथ हुई थी. उसके बाद कभी नहीं हुई. शायद वो एक सपना था? शायद वो भूत ही किसी को नुकसान पहुंचाने वाला नहीं था. 

सुबह 4 बजे की बात है, आप नींद में होते भी हैं और थोड़ा उठे होते हैं. मैं उस स्टेज में थी, जहां मेरी आंखें बंद थीं लेकिन मेरा दिमाग अलर्ट था. 

अचानक से मुझे लगा कि कोई मुझे उठा रहा है. वो प्रेशर मैंने महसूस किया. मैं सहम गई थी. मैंने अपनी आंखें नहीं खोलीं. मैं हिल भी नहीं पाई. 

मैं अगली सुबह तक जगी रही. जब तक रौशनी नहीं आ गई. उस हादसे ने मुझे हिला दिया था. बता दें कि सोनाक्षी पिछले दिनों बांद्रा वाले घर को बेचने को लेकर सुर्खियों में आई थीं जो उन्होंने 22.5 करोड़ में बेचा है.