कुंवारी हैं सोनाक्षी, नहीं मिला सपनों का राजकुमार? मायूस होकर बोलीं- सबने गुडन्यूज दे दी पर...

12 May 2024

Credit: Social Media

इस साल की सबसे बड़ी वेब सीरीज 'हीरामंडी' रिलीज हो चुकी है. सीरीज को भले ही दर्शकों से मिक्स्ड रिएक्शन मिल रहे हैं, लेकिन 'हीरामंडी' की महारानियां फैंस का दिल जीत रही हैं. 

सोनाक्षी को किस बात का दुख?

'हीरामंडी' की सभी हसीनाएं इस हफ्ते कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के लेटेस्ट एपिसोड में नजर आईं. 

शो में कपिल ने सोनाक्षी सिन्हा से उनकी शादी को लेकर सवाल किया. शादी के सवाल पर सोनाक्षी ने भी काफी शानदार जवाब दिया. एक्ट्रेस बोलीं- जले पर नमक छिड़क रहे हो. 

सोनाक्षी ने फिर अर्चना पूरन सिंह को देखते हुए कहा- कपिल को पता है कि मुझे कितनी जोर से शादी करनी है. हमने हीरामंडी की शूटिंग भी पूरी कर ली और मैं अब तक अनमैरिड हूं. 

बता दें कि हीरामंडी की आलमजेब यानी शर्मिन सेगल ने सीरीज की शूटिंग के दौरान नवंबर 2023 में शादी कर ली थी.

इस बारे में बात करते हुए सोनाक्षी बोलीं- शर्मिन की भी शादी हो गई. मनीषा कोइराला ने आगे कहा- ऋचा चड्ढा ने तो शादी भी कर ली और प्रेग्नेंट भी हो गईं.

अपनी शादी की बात को आगे बढ़ाते हुए ऋचा चड्ढा बोलीं- मेरी अच्छी प्रैक्टिस हो गई थी. 'हीरामंडी' में मेरे आउटफिट का वजन 30 किलो था. बाद में जब मैंने जब अपनी शादी का आउटफिट पहना तो मुझे वजन पता नहीं चला. 

बता दें कि शादी के बाद ऋचा चड्ढा ने 2022 में अपनी प्रेग्नेंसी भी अनाउंस कर दी थी. एक्ट्रेस जल्द ही मां बनने वाली हैं.

वहीं, 'हीरामंडी' की रिलीज से पहले अदिति राव हैदरी ने भी अपने बॉयफ्रेंड संग सगाई कर ली.

ऐसे में अब सोनाक्षी ही कुंवारी और सिंगल बची हैं. अपने इसी दुख को वो कपिल के शो में बयां करती दिखीं. अब देखना दिलचस्प होगा कि एक्ट्रेस कब शादी करके घर बसाती हैं.