भाई लव-कुश संग बिगडे़ सोनाक्षी के रिश्ते, सेट पर हुई थी लड़ाई? बोलीं- थोड़ी बहसबाजी...

24 June 2024

Credit: Instagram

बॉलीवुड डीवा सोनाक्षी सिन्हा की जब शादी हुई थी, तब दोनों भाई लव-कुश को तस्वीरों में नहीं देखा गया था.

सोनाक्षी का खुलासा

इसके बाद से कयास लगे कि लव-कुश एक्ट्रेस की शादी से खुश नहीं थे. चर्चा ऐसी भी हुई कि सोनाक्षी के दोनों भाइयों संग रिश्ते बिगड़े हुए हैं.

अब IANS को दिए इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने भाइयों संग मतभेद से इनकार किया है. उन्होंने कहा कि वो इस पर ज्यादा ध्यान नहीं देती.

वो कहती हैं- मैं कोशिश करती हूं इन बातों पर ज्यादा विचार ना करूं. एक्ट्रेस की अपकमिंग फिल्म निकिता रॉय को उनके भाई कुश ने ही डायरेक्ट किया है.

भाई संग काम करने के एक्सपीरियंस पर वो कहती हैं- जब आप सेट पर आते हो, आपको पता होना चाहिए वहां क्या करने आए हो.

मेरा फोकस अपने भाई कुश के डायरेक्टोरियल डेब्यू को सपोर्ट करने का था. मैंने कई नए डायरेक्टर्स संग काम किया है. जितना हो सके उन्हें सपोर्ट करने का मेरा मकसद रहा है.

नए डायरेक्टर्स फ्रेश एनर्जी और विजन लेकर आते हैं. ये सब चीजें मुझे एक्साइट करती हैं. कुश को पता था उसे क्या चाहिए था. इससे प्रोसेस स्मूथ रहा.

सोनाक्षी से पूछा गया क्या सेट पर उनकी भाई संग लड़ाई भी होती थी. इस पर वो हंसी और कहने लगीं- नहीं ऐसा कुछ नहीं हुआ था.

मुझे सच में लगा था हमारे बीच थोड़ी बहसबाजी हो सकती है. लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ था. सेट पर आप अलग जोन में रहते हो.

वहां इतना सब चलता है आपको छोटी-छोटी चीजों को पॉइंट आउट करने का ध्यान नहीं रहता. वर्कफ्रंट पर सोनाक्षी की फिल्म निकिता रॉय 27 जून को रिलीज होगी.