सोनाक्षी के घर गूंजेगी किलकारी? प्रेग्नेंसी का बताया सच, पति जहीर पर भड़कीं, Leak की चैट

4 July 2025

Credit: @aslisona

जबसे बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा की शादी हुई है, एक्ट्रेस की प्रेग्नेंसी को लेकर कई बार अफवाह उड़ चुकी है.

सोनाक्षी ने तोड़ी चुप्पी

सोनाक्षी का बढ़ा वजन देख यूजर्स उनके मां बनने के कयास लगाने लगते हैं. एक्ट्रेस के कई बार इन खबरों को खारिज करने पर भी लोग अफवाह उड़ाना बंद नहीं करते.

सोनाक्षी ने अब इंस्टा पर पति संग चैट को लीक कर प्रेग्नेंसी के रूमर्स पर रिएक्ट किया है. साथ ही जहीर को उनके वजन बढ़ने का जिम्मेदार बताया है.

इंस्टा स्टोरी पर सोनाक्षी ने पति संग चिटचैट को रिवील किया है. इसमें जहीर सोनाक्षी से पूछते हैं क्या उन्हें भूख लगी है?

जवाब में वो बोलीं- बिल्कुल भी नहीं. मुझे खिलाना बंद करो. फिर जहीर बोले- मुझे लगा हॉलिडे शुरू हो चुका है. साथ में क्राइंग इमोजी बनाया.

फिर सोनाक्षी ने कहा- मैंने बिल्कुल अभी तुम्हारे सामने डिनर किया है. तो इसलिए चुप हो जाओ. इसके बाद कपल एक दूसरे को आई लव यू बोलता है.

इस पोस्ट को शेयर कर सोनाक्षी ने लिखा- यही वजह है क्यों हर कोई मुझे प्रेग्नेंट समझता है. जहीर अब ये सब करना बंद करो.

पोस्ट के साथ एक्ट्रेस ने बता दिया कि वो मां नहीं बनने जा रही हैं. उनका वजन खाने की वजह से बढ़ा है. उम्मीद है सोनाक्षी के प्रेग्नेंसी रूमर्स पर अब ब्रेक लगे.

वर्कफ्रंट पर एक्ट्रेस की अपकमिंग फिल्म निकिता रॉय है. इसे 18 जुलाई को रिलीज किया जाएगा. मूवी उनके भाई कुश सिन्हा ने डायरेक्ट की है.