नौकरानी संग इंटीमेट हुई 'हीरामंडी की फरीदन', सोनाक्षी बोलीं- वो मर्दों से नफरत...

8 May 2024

Credit: Instagram

संजय लीला भंसाली की सीरीज हीरामंडी में सोनाक्षी ने फरीदन का रोल प्ले किया. इस किरदार को उम्दा तरीके से निभाने के लिए उनकी तारीफ हो रही है.

फरीदन के रोल में छाईं सोनाक्षी

हीरामंडी में एक सीन था जहां फरीदन अपनी नौकरानी संग इंटीमेट होती दिखी थी. इस सीन और फरीदन की सेक्सुअलिटी पर सोनाक्षी ने रिएक्ट किया है.

न्यूज 18 से बातचीत में एक्ट्रेस ने कहा- शुरूआत में भंसाली सर ने मुझे बताया था कि फरीदन fluid gender है. (जेंडर जो समय या स्थिति के आधार पर बदलता है)

हीरामंडी ऐसी जगह है जहां लोग इसे लेकर काफी ओपन हैं. उस्ताद जी खुलकर जताते हैं कि वो गे हैं. भंसाली सर चीजों को अलग तरीके से एक्सपलोर करना चाहते थे.

फरीदन अपनी जिंदगी में जिस उतार चढ़ाव से गुजरी है उसका उसपर भी गहरा असर पड़ा है. 9 साल की उम्र में उसे बेच दिया गया था.

शायद इसलिए वो मर्दों से नफरत करती है. ऐसा हो सकता है. शो में इसे बस एक सीन के अलावा ज्यादा एक्सपलोर नहीं किया गया है.

उस सीन में फरीदन चौधरी साहब (नवाब) के सामने अपनी मेड के साथ होती है. ये बड़ी दुनिया है. भंसाली सर ने उसके अलग पहलुओं को छोटे तरीकों से दिखाया है.

सोनाक्षी ने बताया कि उनके काम को जिस तरह पसंद किया जा रहा है वो इससे खुश हैं. लेजेंडरी रेखा ने उन्हें हीरामंडी के प्रीमियर के दिन कॉम्पलिमेंट दिया था.

फिल्म इंडस्ट्री के लोगों से भी सोनाक्षी को ढेर सारा प्यार मिल रहा है. मालूम हो, सोनाक्षी ने 2010 में फिल्म दबंग से बॉलीवुड डेब्यू किया था.

वो जोकर, राउड़ी राठौर, लुटेरा, दबंग 2, बुलेट राजा, तेवर, इत्तेफाक, कलंक, मिशन मंगल जैसी फिल्में कर चुकी हैं. लेकिन हीरामंडी ने उनके करियर को नई दिशा दी है.