26 June 2025
Credit: @aslisona
बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी की फिल्म 'निकिता रॉय' जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में उनके साथ दिग्गज एक्टर परेश रावल भी नजर आएंगे.
ये पहली बार हो रहा है जब सोनाक्षी सिन्हा एक्टर परेश रावल के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी. इससे पहले दोनों ने कभी साथ काम नहीं किया है.
अपनी फिल्म प्रमोशन के बाद सोनाक्षी ने परेश रावल के साथ अपने काम का एक्सपीरियंस शेयर किया है. साथ ही उन्होंने परेश रावल के हेरा फेरी 3 में ना होने पर रिएक्शन दिया है.
एक इंटरव्यू में बात करते हुए सोनाक्षी सिन्हा ने फिल्म हेरा फेरी 3 को लेकर बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि वो फिल्म हेरा फेरी 3 बिना परेश रावल के सोच भी नहीं सकती हैं.
एक्ट्रेस ने इस बात पर भी जोर दिया कि इस फेमस कॉमेडी सीरीज और इसके चार्म को बनाए रखने के लिए परेश रावल का फिल्म में होना बेहद जरूरी है.
गौरतलब है कि कुछ वक्त पहले खबर आई थी कि परेश रावल फिल्म हेरा फेरी 3 का हिस्सा नहीं होंगे. एक्टर ने खुद को इस फिल्म से अलग कर लिया था.
इसके अलावा सोनाक्षी ने फिल्म 'निकिता रॉय' में परेश रावल के साथ काम करने को लेकर कहा, 'मुझे लगता है कि उनके जैसे एक्टर के साथ स्क्रीन शेयर करना मेरे लिए बहुत सम्मान की बात थी.
जानकारी के लिए आपको बता दें कि सोनाक्षी सिन्हा और परेश रावल की फिल्म 'निकिता रॉय' 27 जून को रिलीज होने वाली थी. मगर कुछ कारणों से इसकी रिलीज को आगे बढ़ा दिया गया है.
फिल्म मेकर्स का कहना है कि स्क्रीन को लेकर उनका स्ट्रगल बना हुआ है. ऐसे में अपने वेलविशर, डिस्ट्रीब्यूटर्स की सलाह पर फिल्म 'निकिता रॉय' को 18 जुलाई तक टालने का फैसला लिया है.