शादी को हुए 4 महीने, मां बनने वाली हैं सोनाक्षी? यूजर्स देने लगे बधाई, पूछा- प्रेग्नेंट हो?

28 OCT

Credit: Instagram

23 जून 2024 को सोनाक्षी सिन्हा ने अपने सपनों के राजकुमार जहीर इकबाल संग शादी की थी. 7 साल डेटिंग के बाद उन्होंने रिश्ते को लाइफलॉन्ग बनाया.

सोनाक्षी दे रहीं गुडन्यूज?

अब एक्ट्रेस को लेकर सोशल मीडिया पर गुडन्यूज सुनने को मिल रही है. यूजर्स का दावा है शादी के 4 महीने बाद सोनाक्षी मां बनने वाली हैं.

ऐसा हम नहीं, बल्कि एक्ट्रेस की लेटेस्ट फोटोज देख लोग अटकलें लगा रहे हैं. तस्वीरों में सोनाक्षी को देख फैंस का मानना है वो प्रेग्नेंट हैं.

सोनाक्षी ने इंस्टा पर दीवाली बैश की फोटोज शेयर की हैं. इनमें उनके साथ जहीर इकबाल भी हैं. रेड अनारकली सूट में सोनाक्षी स्टनिंग लगीं.

लेकिन उनका हैवी दिखना लोगों ने तुरंत नोटिस कर लिया. तस्वीर में कपल पेट डॉग पूकी संग पोज दे रहा है. सोनाक्षी का टमी फैट दिखा.

फिर क्या था लोगों ने दावा करना शुरू कर दिया कि एक्ट्रेस मां बनने वाली हैं. यूजर ने कमेंट कर पूछना शुरू कर दिया, क्या सोनाक्षी मां बनने वाली हैं?

शख्स ने लिखा- क्या सोनाक्षी प्रेग्नेंट हैं? कई लोग तो सोनाक्षी को प्रेग्नेंसी की बधाई तक देने लग गए हैं. यूजर ने लिखा- आने वाले नन्हे मेहमान के लिए बधाई.

यूजर का मानना है सोनाक्षी का बेबी बंप है. अभी तक कपल की तरफ से प्रेग्नेंसी के दावों पर कोई रिएक्शन नहीं आया है.

कई का मानना है एक्ट्रेस अनारकली सूट या फोटो एंगल की वजह से कुछ फोटोज में हैवी लगी हैं. अब सच क्या है वो सोनाक्षी बेहतर बता सकती हैं.

लेकिन इतना जरूर है सोनाक्षी और जहीर साथ में मेड फॉर ईच अदर लगे. वर्कफ्रंट पर एक्ट्रेस की अगली फिल्म 'द बुक ऑफ डार्कनेस' है.