sonakshi sinha salman khan dabbangITG 1732517636464

दबंग में 22 साल बड़े सलमान की हीरोइन कैसे बनीं सोनाक्षी? बोलीं- अरेंज मैरिज जैसा था

AT SVG latest 1

25 नवंबर 2024

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

sonakshi sinha salman khanITG 1732517725267

सोनाक्षी सिन्हा ने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत फिल्म 'दबंग' से की थी. 2010 में आई इस फिल्म में वो सुपरस्टार सलमान खान की हीरोइन बनी थीं.

सोनाक्षी ने कही ये बात

Sonakshi Sinha Dabangg 3ITG 1732517721609

'दबंग' में सोनाक्षी के काम को काफी पसंद किया गया. साथ ही उनका डायलॉग 'थप्पड़ से डर नहीं लगता साहब, प्यार से लगता है', काफी फेमस हुआ. अब ये फिल्म मिलने के पीछे की कहानी सोनाक्षी ने बताई है.

sonakshi 10ITG 1731827702177

करीना कपूर खान के पॉडकास्ट 'व्हाट विमेन वांट सीजन 5' में बातचीत के दौरान सोनाक्षी ने कहा, 'दबंग बस हो गई. सलमान खान और अरबाज खान ने मुझे अमृता अरोड़ा की शादी में देखा था.' 

sonakshi sinha salman khan dabbang movieITG 1732517625240

'मैंने उन दिनों वजन कम किया था. उन्होंने मुझे कहा कि हमने कुछ लिखा है और मुझे इस रोल के लिए चाहते हैं. मैंने उन्हें कभी सीरियस लिया ही नहीं. फिर वो स्क्रिप्ट सुनाने मेरे घर आए.'

salman sonakshi dabbangITG 1732517668568

'मेरा पूरा परिवार बैठा और सबने सुना. उन्होंने सिर हिलाया, हाथ मिलाए और चले गए. अगली चीज जो मुझे पता है वो ये कि मैं दबंग के सेट पर थी.'

sonakshi 20ITG 1731827722077

'ये बिल्कुल अरेंज मैरिज जैसा फील हुआ था. लेकिन जब मैं सेट पर पहुंची तो मुझे एहसास हुआ कि मुझे यही करना था. और तब से मैं यही कर रही हूं.'

salman khan and sonakshi sinhaITG 1732517612328

फिल्म 'दबंग' की रिलीज के वक्त सोनाक्षी सिन्हा 23 साल की थी. एक्टर बनने से पहले वो फैशन डिजाइनिंग की पढ़ाई कर रही थीं. एक्ट्रेस का सलमान खान संग बॉन्ड काफी गहरा है.