शादी के बाद छोड़ी एक्टिंग-राजनीति में बनाया करियर, कैसे शत्रुघ्न से मिली थीं सोनाक्षी की मां?

20 JUNE

Credit: Instagram

सोनाक्षी सिन्हा की शादी की खबरों के बीच उनका परिवार भी चर्चा में आ गया है. जितना लोग एक्ट्रेस के बारे में जानना चाहते हैं उतना ही उनकी मां भी लाइमलाइट बटोर रही हैं.

कौन हैं सोनाक्षी की मां?

क्या आपको पता है सोनाक्षी की मां एक्ट्रेस होने के साथ-साथ प्रोड्यूसर भी रही हैं. और उन्होंने कमबैक ऋतिक की मां का रोल निभाकर किया था. 

सोनाक्षी की मां पूनम सिन्हा फिलहाल तो राजनीति में एक्टिव हैं. 2019 में उन्होंने समाजवादी पार्टी जॉइन की थी, और लोकसभा चुनाव में लखनऊ से अपना नामांकन भरा था. 

लेकिन अगर उनके शुरुआती करियर की बात करें तो पूनम ने तब एक्टिंग में 'कोमल' नाम से अपना हाथ आजमाया था. हालांकि उन्होंने कुछ ही फिल्में की थी. 

पूनम ने 1968 में मिस यंग इंडिया का खिताब जीता था. इसके बाद बॉलीवुड चली आईं और जिगरी दोस्त फिल्म से 1969 में डेब्यू किया.

पूनम ने जिगरी दोस्त में जीतेंद्र, आदमी और इंसान में धर्मेंद्र, चंदन में सुनील दत्त, इश्क इश्क इश्क में देव आनंद के साथ काम किया है. 

एक्ट्रेस ने पति शत्रुघ्न सिन्हा के साथ फिल्म सबक में रोमांस फरमाया था. दोनों लीड पेयर थे. कहा जाता है कि इस दौरान दोनों रिलेशनशिप में थे. 

लेकिन कहा जाता है कि कपल की मुलाकात फिल्म से पहले पटना जाते हुए हुई थी. उस वक्त पूनम 16 साल की थीं. दोनों में प्यार हुआ और कुछ वक्त बाद शादी. 

पूनम ने शादी के बाद एक्टिंग को अलविदा कह दिया और 1981 में बतौर प्रोड्यूसर नई शुरुआत की. एक्ट्रेस ने 'प्रेम गीत' (1981) और 'दिल लेके देखो' (2006) जैसी फिल्में बनाईं.

पूनम ने सालों बाद जोधा अकबर (2009) फिल्म से एक्टिंग में कमबैक किया था. फिल्म में उन्होंने अकबर (ऋतिक रोशन) की मां मल्लिका हमीदा बानो का रोल निभाया था.