17 JULY 2025
Photo: Instagram @aslisona
शत्रुघ्न सिन्हा के परिवार में फाइनली सब ठीक होता दिख रहा है. कुश सिन्हा के डायरेक्शन में बनी फिल्म निकिता रॉय के प्रीमियर पर पूरा परिवार साथ दिखा. हालांकि सोनाक्षी सिन्हा नजर नहीं आई.
Photo: Yogen Shah
दरअसल, सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की इंटरफेथ मैरिज से दोनों भाई लव-कुश नाराज थे. कहा गया कि वो शादी तक में शामिल नहीं हुए थे. दोनों ने खुलकर इस शादी पर नाराजगी जताई थी.
Photo: Instagram @aslisona
अब फाइनली कुश सिन्हा ने आखिरकार परिवार में विवाद की अटकलों पर अपनी चुप्पी तोड़ी है. Zoom से बातचीत में कुश ने साफ किया कि अफवाहों के उलट, वो सोनाक्षी की शादी में शामिल हुए थे.
Photo: Instagram @aslisona
कुश बोले कि परिवार में कोई नाराजगी नहीं है. मैं बहुत सादगी से अपनी जिंदगी जीता हूं. अगर मुझे अपनी सच्चाई पता है तो लोग चाहे हजार बातें कह लें, मुझे फर्क नहीं पड़ता.
Photo: Instagram @kusshssinha
मुझे पता है कि लोग कह रहे थे कि मैं और मेरा भाई लव, हम शादी में नहीं थे. मैंने भी सोशल मीडिया पर ये बातें सुनीं. लेकिन अगर कोई इस तरह की बातें फैलाना चाहता है तो ये उनकी सोच है, इसका मुझसे कोई लेना-देना नहीं है.
Photo: Instagram @kusshssinha
अगर आप मुझे फोटोज में नहीं देख रहे हैं, तो इसका ये मतलब नहीं कि मैं वहां नहीं था. मुझे हर बार सब कुछ सबके सामने रखने की जरूरत नहीं है.
Photo: Yogen Shah
जब उनसे लव सिन्हा की गैरमौजूदगी के बारे में पूछा गया, तो कुश ने कहा- मैं सिर्फ इतना कहूंगा कि मैं लव की या सोनाक्षी की तरफ से कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता.
Photo: Instagram @kusshssinha
मेरा मानना है कि हर किसी को अपने फैसले लेने का अधिकार है. जब तक वो ईमानदारी से अपना काम कर रहे हैं, मुझे लगता है कि सब ठीक है.
Photo: Instagram @kusshssinha
कुश ने सोनाक्षी के फैसले का समर्थन करते हुए कहा कि- जैसा है, वैसा है और मैं उसका सम्मान करता हूं. हो सकता है मैं रोज इसमें शामिल नहीं हूं, लेकिन मैं उसकी पसंद का आदर करता हूं.
Photo: Instagram @kusshssinha
जैसे मैंने कहा, वो बालिग है, उसकी अपनी सोच है. उसे अपनी पसंद चुनने का अधिकार है. और जैसा मेरे पापा हमेशा कहते थे, वो कुछ भी गैर-कानूनी नहीं कर रही है, है ना?
Photo: Instagram @kusshssinha
जब उनसे पूछा गया कि क्या उनकी जहीर इकबाल से बनती है, तो कुश ने कहा, "हम ठीक हैं. मुझे उनसे कोई परेशानी नहीं है. हम ठीक हैं.
Photo: Instagram @kusshssinha