सोनाक्षी सिन्हा ने ऐसे घटाया 30 Kg वजन, नहीं खातीं ये चीजें

7 Nov 2022

सोनाक्षी सिन्हा बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस में से एक हैं. सोनाक्षी की बड़ी फैन फॉलोइंग है.

PC: viralbhayani

लेकिन क्या आप जानते हैं कि बॉलीवुड में एंट्री करने से पहले सोनाक्षी ने अपना करीब 30 किलो वजन कम किया है.

PC: viralbhayani

सोनाक्षी को फिर भी कई बार उनके वजन को लेकर ट्रोल किया जाता है. 

PC: viralbhayani

लेकिन सोनाक्षी ट्रोल्स पर ध्यान नहीं देतीं. वे अक्सर ही अपनी फिटनेस जर्नी, बॉडी पॉजिटिविटी के बारे में बात करती हैं. 

PC: viralbhayani

सोनाक्षी ने एक बार बताया था कि उनका वेट लॉस ट्रांसफॉर्मेशन एक ऑर्गेनिक प्रोसेस था.

PC: viralbhayani

सोनाक्षी ने बताया था की वजन कम करने के लिए उन्होंने स्विमिंग से लेकर वेट ट्रेनिंग, योग तक ट्राई किया.

PC: viralbhayani

 लेकिन सोनाक्षी को वजन कम करने में  Pilates ने सबसे ज्यादा मदद की. 

PC: viralbhayani

सोनाक्षी ने बताया था कि 18 साल की उम्र में ही उन्होंने अपनी वेट लॉस जर्नी शुरू कर दी थी. 

PC: viralbhayani

 फिट होने के लिए सोनाक्षी ने जिम जॉइन किया था, लेकिन वो 30 सेकेंड्स से ज्यादा ट्रेडमिल पर नहीं रह पाती थीं. 

PC: viralbhayani

सोनाक्षी ने वजन घटाने के लिए pilates करना शुरू किया. सोनाक्षी हर सुबह बिना कुछ खाए 30-45 मिनट तक कार्डियो करती थीं. 

PC: viralbhayani

एक्ट्रेस 20 मिनट तक वॉक करती थीं. इसके अलावा सोनाक्षी ने अपनी डाइट पर ध्यान दिया. वे ब्रेड, शुगर और फ्राइड चीचें नहीं खाती थीं.

PC: viralbhayani