जहीर संग शादी के बाद बदल गई सोनाक्षी की जिंदगी! एक्ट्रेस बोलीं- मैं पत्नी नहीं...

24 June 2024

Credit: Instagram 

बॉलीवुड डीवा सोनाक्षी सिन्हा अपनी अपकमिंग फिल्म 'निकिता रॉय' को लेकर चर्चा में हैं. ये फिल्म सोनाक्षी के लिए कई मायनों में खास है. 'निकिता रॉय' से उनके भाई कुश सिन्हा बतौर डायरेक्टर डेब्यू कर रहे हैं.

बदल गई सोनाक्षी की लाइफ!

इधर सोनाक्षी और जहीर इकबाल की शादी को एक साल पूरे हो चुके हैं. एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर बात की.

सोनाक्षी से पूछा गया कि जहीर संग शादी के बाद आपका पिछला साल कैसा रहा? इस पर उन्होंने कहा कि 'ये साल मेरी जिंदगी के बेस्ट साल में से एक है.'

'मैं शायद ही  पहले कभी इससे ज्यादा खुश थी.' Instant Bollywood को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि 'शादी के बाद भी मुझे महसूस नहीं होता कि मैं जहीर की पत्नी हूं.'

'मुझे आज भी ऐसा लगता है कि मैं उनकी गर्लफ्रेंड हूं. जहीर के साथ मैं वो सारी चीजें कर लेती हूं, जो कभी करने में डर लगता था. मैं उन पर काफी निर्भर हूं, ये चीज मैं बदलना चाहती हूं.'

'जब भी हम साथ में ट्रैवल के लिए निकलते हैं, मुझे कुछ पता नहीं होता. उन्होंने मेरी जिंदगी की छोटी से छोटी दिक्कतें खत्म कर दी हैं. इसलिए अब मैं छोटी से छोटी चीज के लिए उन पर निर्भर हो गई हूं.' 

सोनाक्षी कहती हैं कि उनकी जिंदगी पूरी तरह जहीर पर निर्भर हो चुकी है. उन्होंने ये भी कहा कि वो जिंदगी के हर मोड़ पर जहीर के साथ हैं. 

एक्ट्रेस ने कहा कि 'फर्क नहीं पड़ता कब, क्या, कैसे, मैं जरुरत पड़ने पर हमेशा जहीर का साथ दूंगी.'