सोनाक्षी की शादी से नाराज थे भाई, अब हुई सुलह? कुश सिन्हा की फिल्म में आएंगी नजर

19 अप्रैल 2025

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा अपनी शादी के बाद से चर्चा में बनी हुई हैं. जून 2024 में सोनाक्षी ने अपने बॉयफ्रेंड और एक्टर जहीर इकबाल संग कोर्ट मैरिज की थी.

सोनाक्षी की भाई से हुई सुलह?

इस शादी से उनके दोनों भाई लव और कुश सिन्हा नदारत रहे थे. लव सिन्हा ने इस शादी को लेकर नाराजगी भी जताई थी. लेकिन अब लगता है कि एक्ट्रेस की भाइयों से सुलह हो गई है.

सोनाक्षी सिन्हा की नई फिल्म 'निकिता रॉय' की रिलीज डेट का ऐलान हो गया है. फिल्म के पोस्टर में एक्ट्रेस को इंटेंस एक्सप्रेशन के साथ देखा जा सकता है.

खास बात ये है कि इस फिल्म के डायरेक्टर सोनाक्षी के बड़े भाई कुश सिन्हा हैं. सोनाक्षी ने फिल्म के पोस्टर को शेयर करते हुए भाई को टैग भी किया है.

पिक्चर में सोनाक्षी सिन्हा के साथ परेश रावल, अर्जुन रामपाल और सुहेल नायर भी हैं. ये एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म है, जो 30 मई 2025 को रिलीज होगी.

इस फिल्म को सोनाक्षी सिन्हा ने पिछले साल सितंबर में शूट किया था. फिल्म की शूटिंग लंदन समेत यूके की अलग-अलग लोकेशन पर हुई है. अब ये सिनेमाघरों में छाने को तैयार है.

कुश सिन्हा की बात करें तो 'निकिता रॉय' बतौर डायरेक्टर उनकी पहली फिल्म है. इससे पहले उन्होंने 'बेशर्म' में असिस्टेंट डायरेक्टर और 'दबंग' में कैमरा डिपार्टमेंट में काम किया था.