जब रोल के लिये खूबसूरत एक्ट्रेसेज ने बढ़ाया वजन
कहा जाता है कि फिल्म इंडस्ट्री में हिट होने के लिये एक्ट्रेसेज का स्लिम होना जरूरी है. पर कई एक्ट्रेसेज हैं, जो अपने रोल के लिये वजन बढ़ाने से नहीं हिचकीं.
हाल ही में सोनाक्षी की फिल्म 'डबल एक्सएल' रिलीज हुई, जिसके लिये एक्ट्रेस ने 15-20 किलो वजन बढ़ाया था.
'डबल एक्सएल' के लिये सिर्फ सोनाक्षी ही नहीं, बल्कि हुमा कुरैशी ने भी वेट गेन किया था.
अभिषेक बच्चन स्टारर फिल्म 'दसवीं' के लिए एक्ट्रेस निम्रत कौर को भी 15 किलो वजन बढ़ाना पड़ा था.
विद्या बालन बॉलीवुड की उन एक्ट्रेसेज में से हैं, जिन्हें कई दफा बॉडी शेमिंग का शिकार होना पड़ा. फिर भी विद्या ने 'द डर्टी पिक्चर' के लिए 12 किलो वेट गेन किया था.
'दम लगा के हईशा' में भूमि पेडनेकर को भी अपने कैरेक्टर के साथ न्याय करने के लिये वजन बढ़ाना पड़ा था.
हांलाकि, फिल्म की शूटिंग खत्म होने के बाद उन्होंने 4-5 महीनों में ही 30 किलो वजन कम कर लिया था.
बॉलीवुड ‘क्वीन’ कंगना रनौत ने ‘थलाइवी’ के लिए 6 महीनों में 20 किलो वजन बढ़ाया था.
इन सभी एक्ट्रेसेज ने अपने रोल के साथ न्याय करने के लिये किसी तरह की कसर नहीं छोड़ी और वो कर दिखाया, जो हर कोई नहीं कर सकता.