1 Aug 2025
Photo: Instagram/@iamhumaq/@rohanshrestha
बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा और हुमा कुरैशी दोनों ही बेस्ट फ्रेंड हैं. सोशल मीडिया पर दोनों की नोक-झोंक और एक दूसरे की पोस्ट पर कमेंट अक्सर ही लोगों का ध्यान खींचते है.
Photo: Instagram/@iamhumaq
हाल ही में हुमा ने एक फोटोशूट की कई हॉट तस्वीरें शेयर की. जहां उनके फैंस एक्ट्रेस के शानदार लुक पर फिदा हो गए तो वहीं सोनाक्षी के एक मजेदार कमेंट ने पूरा मजमा लूट लिया.
Photo: Instagram/@iamhumaq/@rohanshrestha
दरअसल एक्ट्रेस हुमा ने अपनी लेटेस्ट फोटो शेयर की है. जिसमें वो व्हाइट टैंक टॉप के साथ ओवरसाइज्ड जैकेट और डेनिम जींस पहने हुए दिखाई दे रही हैं.
Photo: Instagram/@iamhumaq/@rohanshrestha
इस फोटोशूट में हुमा का मेकअप एकदम सही था और उनके बालों को वेट-लुक कर्ल्स में स्टाइल किया गया था. जो काफी एट्रेक्टिव लग रहा था.
Photo: Instagram/@iamhumaq/@rohanshrestha
हुमा की इस फोटो पर एक्ट्रेस सोनाक्षी ने चुटकी लेते हुए कमेंट किया, 'जिप खुली है.' हालांकि एक्ट्रेस के इस कमेंट पर हुमा को अभी कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है. लेकिन फैंस इस पर चुटकी ले रहे हैं.
Photo: Instagram/@iamhumaq
बता दें कि सोनाक्षी सिन्हा और हुमा कुरैशी एक-दूसरे के साथ बहुत अच्छा रिश्ता रखती हैं. उन्होंने 2022 में रिलीज हुई फिल्म 'डबल एक्सएल' में साथ काम किया था. सोनाक्षी के पति जहीर इकबाल भी इस फिल्म में थे.
Photo: Yt/T-Series
वहीं वर्क फ्रंट की बता करें तो सोनाक्षी आखिरी बार थ्रिलर फिल्म निकिता रॉय में नजर आई थीं. जो 18 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इस फिल्म का डायरेक्शन उनके भाई कुश एस सिन्हा ने किया था.
Photo: Instagram/@aslisona