सोनाक्षी का स्क्र‍िन ट्रीटमेंट, 3 किट में रखती हैं खास चीज, पहली बार बताया सीक्रेट

3 April 2025

Credit: Instagram

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा अपने एक्टिंग के साथ-साथ अपनी खूबसूरती और फिटनेस के लिए भी जानी जाती हैं.

सोनाक्षी के ग्लोइंग स्किन का राज

सोनाक्षी कितनी भी बिजी क्यों न हो वो स्किन केयर करना नहीं भूलती. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अपने ग्लोइंग स्किन का सीक्रेट शेयर किया है.

सोनाक्षी का कहना है कि वो ट्रैवलिंग करने के दौरान अपने साथ तीन किट रखती हैं एक मेकअप किट, दूसरा स्कीन केयर किट और तीसरा हेयर किट.

स्कीन केयर में जो सबसे पहला काम सोनाक्षी करती हैं, वो है क्लींजिंग. इसके लिए वो सबसे पहले मेकअप रिमूवर का इस्तेमाल करती हैं. उसके बाद एक्ट्रेस अपने चेहरे पर हाइड्रेट टोनर लगाती हैं. जो उनके फेस का PH बैलेंस बनाए रखता है.

सोनाक्षी हमेशा अपने साथ फेश स्क्रब भी रखती हैं. इस एक्सफोलिएंट से आसानी से उनके चेहरे से डेड सेल्स निकल जाते हैं और उनके फेस पर ग्लो बना रहता है.

एक्ट्रेस अपने चेहरे पर हाइड्रेटिंग सीरम लगाती हैं, जो उनके फेस को लंबे समय तक सॉफ्ट रखता है. इसके अलावा सोनाक्षी फेस को हाइड्रेट रखने के लिए फेस मास्क का इस्तेमाल करती हैं. साथ ही एक अच्छा मॉइस्चराइजर भी लगाती हैं.

इसके अलावा एक्ट्रेस अपनी आंखों के लिए एक अच्छे अंडर-आई मास्क का इस्तेमाल करती हैं. सोनाक्षी को नेचुरल लुक पसंद है इसलिए एक्ट्रेस टिंटेड सनस्क्रीन का उपयोग अपने चेहरे पर करती हैं.

वर्कफ्रंट की बात करें तो सोनाक्षी बहुत जल्द तेलुगु फिल्म 'जटाधारा' में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में सुधीर बाबू लीड रोल में हैं.