13 Jun 2024
Credit: Instagram
मुबारक हो! बॉलीवुड डीवा सोनाक्षी सिन्हा दुल्हन बनने जा रही हैं. वो और एक्टर जहीर इकबाल शादी के बंधन में बधने जा रहे हैं.
सोनाक्षी और जहीर की शादी की खबरें उस वक्त सच साबित हुईं, जब इंटरनेट पर उनका वेडिंग कार्ड लीक हुआ.
सोशल मीडिया पर एक वेडिंग इनवाइट वायरल हो रहा है. इसमें सोनाक्षी और जहीर कह रहे हैं- हमारे सभी हिप, टेक सैवी, जासूस दोस्तों और फैमिली को हाय.
'हम सात साल से साथ हैं. रूमर्ड गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड से अब हसबैंड-वाइफ बनने जा रहे हैं. ये सेलिब्रेशन आपकी मौजूदगी के बिना कंप्लीट नहीं होगा.'
'इसलिए कुछ भी कर रहे हों, लेकिन 23 जून को फ्री रहें.' सोनाक्षी और जहीर के वेडिंग इनवाइट से पता चलता है कि शादी मुंबई स्थित शिल्पा शेट्टी के रेस्टोरेंट Bastian At The Top से होगी.
वेडिंग कार्ड में मेहमानों को रेड कलर के कपड़े पहनने से मना किया गया है.
सोनाक्षी और जहीर के रिश्ते की बात करें तो दोनों की पहली मुलाकात सलमान खान की पार्टी में हुई थी. इसके बाद दोनों अच्छे दोस्त बन गए और फिर ये दोस्ती प्यार में बदल गई.
कपल ने फिल्म 'डबल XL' में साथ काम किया था. कई सालों तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद अब ये रिश्ते को नया नाम देने जा रहे हैं.