शादी को हुआ 1 साल, पति जहीर संग रोमांटिक हुईं सोनाक्षी, सास-ससुर से मिला तोहफा, बोलीं- 8 साल से...

23 JUNE 2025

Credit Instagram

बॉलीवुड के पावर कपल सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल फैंस को कपल गोल्स देते हैं. दोनों की शादी को आज (23 जून) को 1 साल हो गया है. 

जश्न में डूबे सोनाक्षी-जहीर

पिछले साल 23 जून 2024 को ही सोनाक्षी-जहीर ने अपनी शादी रजिस्टर कराई थी और फिर ग्रेंड रिसेप्शन पार्टी होस्ट की थी. 

शादी की पहली सालगिरह का जश्न सोनाक्षी और जहीर काफी खास अंदाज में सेलिब्रेट कर रहे हैं. फर्स्ट वेडिंग एनिवर्सरी पर सोनाक्षी ने पति के नाम एक लविंग पोस्ट भी शेयर की है. 

सोनाक्षी ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर पति जहीर संग एक फोटो शेयर की है. फोटो में दोनों हंसते-खिलखिलाते नजर आ रहे हैं.

दोनों की मुस्कान देखकर ही जाहिर है कि वो एक दूसरे संग कितने ज्यादा खुश हैं. तस्वीर के साथ सोनाक्षी ने जहीर को टैग करके लिखा- आई लव यू सो मच. 

सोनाक्षी ने पति पर प्यार लुटाते हुए आगे लिखा- हैप्पी एनिवर्सरी मेरे 8 साल के बॉयफ्रेंड और 1 साल के हसबैंड को. (भगवान का शुक्र है कि ये दोनों एक ही इंसान हैं).

सोनाक्षी ने एनिवर्सरी सेलिब्रेशन की झलक भी फैंस को दिखाई है. एक्ट्रेस का घर हार्ट और नॉर्मल बैलून से सजा हुआ है. पीछे सोफे पर जहीर भी बैठे दिखाई दे रहे हैं. 

फोटो शेयर करने के साथ सोनाक्षी ने अपने सास-ससुर का शुक्रिया भी अदा किया. उन्होंने कैप्शन में लिखा- दुनिया के सबसे बेस्ट सास-ससुर. पहले मुझे ये लड़का दिया और फिर इतना सारा प्यार. 

जहीर ने भी सोनाक्षी की पोस्ट को री-शेयर करके लिखा- तुमसे बहुत प्यार करता हूं जानेमन. इसके साथ उन्होंने कई सारी हार्ट इमोजी भी बनाईं.

सोनाक्षी के वर्क फ्रंट की बात करें तो वो जल्द ही फिल्म 'निकिता रॉय' में नजर आने वाली हैं. फिल्म को उनके भाई कुश सिन्हा ही डायरेक्ट कर रहे हैं.