शादी के 14 दिन बाद सोनाक्षी को सताई मां की याद, हुईं इमोशनल, बोलीं- घर पर...

7 July 2024

Credit: Instagram

जहीर इकबाल संग शादी करके सोनाक्षी सिन्हा जिंदगी का नया सफर शुरू कर चुकी हैं.

इमोशनल हुईं सोनाक्षी 

एक्ट्रेस की शादी को 14 दिन हुए हैं और उन्हें घर की याद सताने लगी है. एक्ट्रेस ने अपनी वेडिंग की अनसीन फोटोज शेयर की हैं. 

शादी की तस्वीरों में हर मां की तरह पूनम सिन्हा बेटी की विदाई पर इमोशनल होती दिखीं. उन्हें सोनाक्षी के गले लगकर रोते देखा जा सकता है.

वहीं शत्रुघ्न सिन्हा पूरी शादी में बेटी का हाथ थामे रहे. अपने खास दिन पर मां-बाप का आशीर्वाद पाकर एक्ट्रेस खुशी से फूले नहीं समाईं.

वेडिंग फोटोज जितनी सुंदर हैं, सोनाक्षी ने उससे कई गुना ज्यादा खूबसूरत उसका कैप्शन लिखा है. वो लिखती हैं- शादी पर मां रोने लगी. 

'उन्हें लगा रहा था कि मैं अपना घर छोड़कर दूसरे घर जा रही हूं. मैंने उन्हें कहा- चिंता मत करो. जुहू से बांद्रा सिर्फ 25 मिनट की दूरी पर है.'

'आज मैं सभी को कुछ ज्यादा मिस कर रही हूं. इसलिए मैं अपने दिल को वही बात समझा रही हूं. उम्मीद करती हूं कि रविवार को घर पर सिंधी कढ़ी बनी होगी.'

'जल्द ही मिलते हैं.' पेरेंट्स के लिए सोनाक्षी की पोस्ट उनके चाहने वालों का दिल छू गई.