दूसरे धर्म के जहीर संग शादी करने पर ट्रोल हुई थीं सोनाक्षी, हेटर्स को दिया जवाब, बोलीं- हमारे रिश्ते को... 

30 JUNE 2025

Credit:  Sonakshi Sinha

सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल बॉलीवुड इंडस्ट्री के पावर कपल हैं. दोनों की सिजलिंग केमिस्ट्री फैंस के दिलों को जीत लेती है. 

ट्रोलिंग पर बोलीं सोनाक्षी

मगर सोनाक्षी और जहीर को शादी के वक्त काफी तगड़ी ट्रोलिंग झेलनी पड़ी थी. कपल की इंटरफेथ मैरिज पर कई लोगों ने ऐतराज जताया था. 

अब सोनाक्षी सिन्हा ने 'टाइम्स नाऊ' संग अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में बताया कि दूसरे धर्म के जहीर संग इंटरफेथ मैरिज पर होने वाली ट्रोलिंग से वो कैसे डील करती हैं?

सोनाक्षी बोलीं- हम एक दूसरे को संतुलन में रखते हैं. हमें किसी दूसरे की या फिर बाहरी वेलिडेशन की जरूरत नहीं है. हम जानते हैं कि हमारे पास क्या है, और यह हमारे लिए बहुत पवित्र है. हम इसे प्रोटेक्ट करते हैं. हम इसका जश्न मनाते हैं. 

जहीर संग अपनी शादी पर सोनाक्षी बोलीं- बस हम ही थे, जिस तरह से हम चाहते थे, उसी तरह से हमने शादी की. जो मोमेंट उस वक्त कैप्चर हुए, वो बहुत खूबसूरत थे, क्योंकि हमनें उन पलों को प्लान नहीं किया था. वो मोमेंट्स सच्चे, ईमानदार और हमारे थे.

सोनाक्षी ने ये भी बताया कि जहीर संग उनकी लव स्टोरी सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट में शुरू हुई थी. 

सोनाक्षी बोलीं- हां, ये सच है कि जहीर और मैं गैलेक्सी में मिले थे. तुरंत हम एक दूसरे से कनेक्ट कर गए थे. मैं एक कॉन्फिडेंट लड़के को देखकर काफी खुश थी, जो अपना डेब्यू करने वाला था लेकिन मेरे साथ बहुत शांत था.  उनका कॉन्फिडेंस ही मुझे सबसे ज्यादा पसंद है. 

'हम फिर दोस्त बन गए. इस तरह से हमारे रिश्ते की शुरुआत हुई. मुझे लगता है कि यह किसी भी रिश्ते के लिए एक बेहतरीन आधार है.'

सोनाक्षी के वर्क फ्रंट की बात करें तो वो जल्द ही फिल्म 'निकिता रॉय' में दिखाई देने वाली हैं. इस फिल्म को सोनाक्षी के भाई कुश सिन्हा डायरेक्ट कर रहे हैं.