जहीर संग शादी के बाद बदल गई सोनाक्षी की जिंदगी? पहली बार तोड़ी चुप्पी, बोलीं- सबकुछ...

6 July 2024

Credit: Social Media

सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल 23 जून को रजिस्टर मैरिज करके हमेशा के लिए एक हो गए हैं.

शादी पर सोनाक्षी ने क्या कहा?

शादी के बाद सोनाक्षी और जहीर ने रोमांटिक हनीमून एन्जॉय किया, जिसकी तस्वीरें भी उन्होंने फैंस संग शेयर कीं. 

अब HT संग बातचीत में सोनाक्षी ने अपने हनीमून पर बात की है. उन्होंने ये भी बताया कि शादी के बाद उनकी जिंदगी कितनी ज्यादा बदल गई है. 

सोनाक्षी बोलीं- मेरी शादी से 5 दिन पहले ही मेरी बेस्ट फ्रेंड को बेबी हुआ, इसलिए वो शादी में आ नहीं पाई. ऐसे में मैं और जहीर मेरी बेस्ट फ्रेंड और उसके बेबी से मिलने सिंगापुर गए थे.  

सोनाक्षी से पूछा गया कि क्या जहीर संग शादी के बाद उनकी जिंदगी बदल गई है? इसपर एक्ट्रेस ने कहा कि उनकी लाइफ में कोई बदलाव नहीं आया है.

एक्ट्रेस बोलीं- मैं ये सोच रही थी कि मेरी जिंदगी में कुछ भी नहीं बदला है, सिर्फ इतना ही बदलाव है कि अब मैं अपने बेस्ट फ्रेंड के साथ रह रही हूं. 

यही सबसे मजेदार पार्ट है. इसके अलावा सबकुछ नॉर्मल है. 

सोनाक्षी ने आगे कहा- एक खूबसूरत रिलेशनशिप यही होता है, जो आपको बदलता नहीं है. जिंदगी बढ़िया चल रही है. जहीर बहुत अच्छा है. मैं लकी गर्ल हूं. 

सोनाक्षी ने कहा कि जहीर और उनके सभी दोस्त एक ही हैं. शादी में सकीब सलीम को लेकर दोनों के बीच तूतू-मैंमैं हुई थी कि वो किसकी तरफ से आएंगे, लड़के वालों की तरफ से  या लड़की वालों की. 

सोनाक्षी आगे बोलीं- हमारे दोस्त एक दिन लड़की वाले थे और एक दिन लड़के वाले थे. पता नहीं क्या हो रहा था, लेकिन हम सभी बहुत खुश थे. हमारी शादी परफेक्ट थी.