12 Jun 2024
Credit: Instagram
बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा अपनी शादी की खबरों को लेकर सुर्खियों में हैं.
ऐसी चर्चा है कि सोनाक्षी 23 जून को अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल संग शादी करके नई जिंदगी की शुरुआत करने जा रही हैं.
इस बीच अटकलें हैं जहीर और सोनाक्षी करीबन 1 साल से साथ रह रहे हैं. अब एक्ट्रेस ने खुद लिव-इन रिलेशनशिप का सच बताया है.
Galatta India को दिए इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर बात की. एक्ट्रेस से पूछा गया कि 'आप अपने पेरेंट्स के घर को छोड़कर अलग रहती हैं?'
जवाब में एक्ट्रेस ने कहा- किसने कहा कि मैं अकेले रहती हूं. यही होता है जब लोग बिना सच जाने सुनी-सुनाई बातों पर यकीन करते हैं.
'मैं आज भी अपने पेरेंट्स के साथ रहती हूं. मेरे पास मेरा अपना घर है, जहां मैं वर्क रिलेटेड मीटिंग करती हूं. शूट करती हूं. इवेंट्स के लिए वहां तैयार होती हूं.'
'मैं सारे काम वहां निपटाती हूं और इसके बाद सोने के लिए अपने घर चली जाती हूं.' ये बताकर एक्ट्रेस ने साफ कर दिया कि वो लिव-इन में नहीं रहती हैं.
सोनाक्षी और जहीर के रिश्ते की बात करें तो दोनों की पहली मुलाकात सलमान खान की पार्टी में हुई थी.
इसके बाद दोनों अच्छे दोस्त बन गए और फिर ये दोस्ती प्यार में बदल गई. कपल ने फिल्म 'डबल XL' में साथ काम किया था.