'शादी के लिए तड़प रही', आलिया-कियारा के बाद अब सोनाक्षी सिन्हा बनेंगी दुल्हन, कौन होगा दूल्हा?

6 May 2024

Credit: Social Media

कॉमेडी किंग कपिल शर्मा के शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में इस हफ्ते अब 'हीरामंडी' की कास्ट धमाल मचाते दिखेगी.

कब शादी करेंगी सोनाक्षी?

Credit: Credit name

शो में 'हीरामंडी' की खूबसूरत हसीनाएं अपने खास अंदाज से महफिल सजाने वाली हैं. इसी के साथ शो में कपिल शर्मा सोनाक्षी सिन्हा से उनके मैरिज प्लान्स पर भी सवाल करते दिखने वाले हैं. 

Credit: Credit name

कपिल ने मस्ती- मजाक करते हुए सोनाक्षी से कहा- आलिया ने शादी कर ली, कियारा की शादी हो गई. शादी को लेकर आपके क्या प्लान्स हैं?

Credit: Credit name

कपिल के इस सवाल पर सोनाक्षी ने भी उन्हीं के अंदाज में जवाब दिया. सोनाक्षी बोलीं- उन्हें पता है शादी करने के लिए मैं कितना तड़प रही हूं.

Credit: Credit name

इसके अलावा कपिल के शो में हीरामंडी की हीरोइनें सीरीज में काम करने को लेकर अपने एक्सपीरियंस भी शेयर करते हुए नजर आएंगी.

Credit: Credit name

सोनाक्षी सिन्हा, ऋचा चड्ढा, मनीषा कोइराला, अदिति राव हैदरी, शर्मिन सेगल को एक साथ कपिल के शो में देखना फैंस के लिए भी किसी ट्रीट से कम नहीं होगा. 

Credit: Credit name

सोनाक्षी की लव लाइफ की बात करें तो वो एक्टर जहीर इकबाल संग अपने रिलेशनशिप की खबरों को लेकर सुर्खियों में रहती हैं.

Credit: Credit name

सोनाक्षी और जहीर वेकेशन से लेकर बॉलीवुड पार्टियों तक में एक साथ नजर आते हैं. दोनों की जोड़ी को फैंस का खूब प्यार भी मिलता है.

Credit: Credit name

 लेकिन दोनों ने अब तक अपने रिश्ते को कंफर्म नहीं किया है. ऐसे में ये देखने वाली बात होगी कि सोनाक्षी कब और किससे शादी करती हैं?

Credit: Credit name