सोनाक्षी को नहीं मिलते मुंह मांगे पैसे, हुई मुश्किल, बोलीं- मैं ज्यादा डिजर्व...

15 May 2024

क्रेडिट- सोनाक्षी सिन्हा

वेब सीरीज 'हीरामंडी' में जाम फूंक देने वाली सोनाक्षी सिन्हा ने इंडस्ट्री में होने वाले भेदभाव पर खुलकर बात की. एक्ट्रेस ने बताया कि वो बेहतर काम और सैलेरी डिजर्व करती हैं. 

सोनाक्षी का खुलासा

सोनाक्षी ने कहा- मैं काफी अच्छा फेज में चल रही हूं. मेरा करियर भी टॉप रप चल रहा है, लेकिन मुझे उस तरह से सैलेरी नहीं मिलती जो मैं डिजर्व करती हूं. 

"एक्टिंग करना आसान नहीं और न ही कई बार ये करना सही लगता है. जब फिल्ममेकर्स आपको अप्रोच करते हैं तो वो जानते हैं कि आपमें कोई बात है."

"आप कुछ न कुछ ऐसा करोगे, जहां उनका काम बोलेगा. पर जब बात आती है सैलेरी पर बात करने की तो हर किसी को हीरोइन चाहिए जो पैसे कम कर सके."

"कोई भी हीरोइन को उसकी मुंह मांगी कीमत देने के लिए तैयार नहीं होता है. मुझे लगता है कि खुद के लिए हम सभी महिलाओं को लड़ाई करनी चाहिए."

"हम वैसे भी कई सारी लड़ाइयां लड़ रही हैं, एक और सही. हमें अपने मुंह मांगे पैसे चाहिए, आज नहीं तो कल ऐसा होने लगेगा. बस जरूरत है तो हमें लड़ते रहने की."

बता दें कि सोनाक्षी ने संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज 'हीरामंडी' में फरीदन का रोल अदा किया है जो पहले तो निगेटिव होता है, लेकिन बाद में पॉजिटिव लगता है.