26 SEPT
Credit: Instagram
इंडिया बेस्ट डांसर सीजन 4 के अपकमिंग एपिसोड में बॉलीवुड के लवेबल कपल जहीर इकबाल और सोनाक्षी सिन्हा गेस्ट बनकर आने वाले हैं.
सोनाक्षी-जहीर के साथ सभी कंटेस्टेंट्स जश्न-ए-इश्क सेलिब्रेट करेंगे. शो में ईशानी की इमोशनल परफॉर्मेंस देख सोनाक्षी रोने लगीं.
ईशानी ने मां-बेटी के प्यार को डेडिकेट करते हुए परफॉर्म किया था. कैसे एक बेटी शादी के बाद मां का दामन छोड़ नई गृहस्थी बसाती है.
मां के जज्बात को एक्ट में दिखाने की कोशिश की गई थी. मां-बेटी की दिल छू लेने वाली इस परफॉर्मेंस को देख सोनाक्षी रोने लगती हैं.
वो प्रोमो में अपने आंसू पोछते हुए नजर आईं. उन्होंने ईशानी के एक्ट की तारीफ की. वो कहती हैं- बहुत खूबसूरत परफॉर्मेंस थी.
जहीर और सोनाक्षी ने शो में अपनी लव स्टोरी और शादी पर भी बात की. दोनों ने स्टेज पर रोमांटिक डांस भी किया.
इंडियाज बेस्ट डांसर 4 को लोगों का दिल खोलकर प्यार मिल रहा है. हर एपिसोड में मेकर्स नई थीम क्रिएट करने की कोशिश करते हैं.
शो को करिश्मा कपूर, गीता कपूर और टेरेंस लुईस जज कर रहे हैं. करिश्मा को सालों बाद स्क्रीन पर देखकर फैंस खुश हैं.